क्या Rahul Gandhi बन सकते हैं अगले प्रधानमंत्री? सामने आया चौंकाने वाला सर्वे….

डेस्क : लोकसभा 2024 को लेकर हलचल चरम पर है। सभी पार्टियों के नेता जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, जनता भी इस बात पर विचार कर रही है कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा? आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे काबिल चेहरा किसे माना जा रहा है।

मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दशक से जनता के बीच अच्छी पकड़ है। इस बार भी सर्वे के आधार पर कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को ही पीएम की कुर्सी मिल सकती है। लेकिन अब सवाल ये है कि विपक्ष में किसका नाम सामने आया है तो आइए जानते हैं कि जनता किसे प्रधानमंत्री बनाना चाहती है।

दरअसल, चुनाव के समय कई ऐसे सर्वे कराए जाते हैं, जिसमें यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के बीच इस बात को लेकर ज्यादा चर्चा है कि प्रधानमंत्री के लिए कौन सा शहर है। इसी क्रम में एक मेगा ओपिनियन पोल में सर्वे का नतीजा यह निकला कि देश में 59 फीसदी लोग प्रधानमंत्री मोदी को एक सक्षम चेहरा मानते हैं। दूसरे स्थान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम है। 21 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम पद के लिए सक्षम माना। ऐसे में साफ है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता राहुल गांधी से 38 फीसदी ज्यादा है।

इसके अलावा इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। बीजेपी अपना वोट बैंक और लोकसभा सीटें बढ़ाने के लिए हर कदम उठा रही है। यही वजह है कि चुनाव से ठीक पहले CAA लागू किया जा रहा है, उत्तराखंड में ऊंचे कानून बनाए जा रहे हैं, वहीं सबसे सटीक दावा अयोध्या में रामलला के नवनिर्मित मंदिर को लेकर किया जा रहा है। सर्वे में ये भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले कई लोकसभा चुनावों के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।