Saturday, July 27, 2024
India

क्या ‘बलात्कार’ का केस महिला पर दर्ज हो सकता है? जानिए- क्या कहता है कानून….

अगर हम आपसे पूछे की क्या महिला पर बलात्कार का मामला दर्ज किया जा सकता है? तो आपका जवाब होगा शायद नहीं। लेकिन आपको बता दू की इसका जवाब है  जी हां ऐसा मामला सुप्रीम कोर्ट में आलरेडी आया है. और सर्वोच्च अदालत ने इस केस में पंजाब पुलिस से जवाब भी मांगा है। 62 साल की महिला पर उसी की बहू ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया है। अपने ऊपर लगे इन भद्दे आरोपों को लेकर सास के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी  है।

बहू ने महिला के छोटे बेटे पर भी बलात्कार का आरोप लगाया है। वहीं बड़ा बेटा उसका पति है। 62 वर्षीय महिला याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ऋषि मल्होत्रा ने जस्टिस हृषिकेश रॉय और संजय करोल की पीठ के सामने तर्क देते हुए कहा है कि, ” सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि महिला पर गैंगरेप का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है और सिद्धांत का मूल यह था कि महिला को बलात्कार के मामले में आरोपी नहीं बनाया जा सकता है। “

कहानी यहां से शुरू

आपको  बता दे की यह पूरा मामला पंजाब के गुरदासपुर का है। जहाँ पर एक बहू ने शिकायतकर्ता 62 साल की महिला के बड़े बेटे से वीडियो कॉल के माध्यम से अनोखी शादी की थी। असल में सास का बड़ा बेटा अमेरिका में रहता है और उसने फेसबुक के माध्यम से लड़की से दोस्ती की और दोस्ती बढ़ते ही शादी की बात रख दी। बहू का आरोप है कि बड़े बेटे की ही जिद थी कि अगर वह उससे शादी नहीं करती तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगा। जिसके चलते पिछले साल सितंबर में वीडियो कॉल के माध्यम से दोनों की अनोखी शादी हुई थी।

कहानी में नाटकीय मोड़

आपको यह भी बता दे की शादी के बाद बहू सास के साथ रहने लगी थी। सास ने कहा कि, ” उसका छोटा बेटा पुर्तगाल से आया और कुछ समय के लिए उसके साथ रहा। जब वह वापस जाने लगा तो तो बहू ने उस पर उसे अपने साथ ले जाने का जोर डाला, लेकिन वह 31 जनवरी को पुर्तगाल चला गया। ” इसके बाद बहू और उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर सास पर अपने बड़े बेटे से शादी को रद्द करने का दबाव भी डालना स्टार्ट कर दिया। 5 फरवरी को इनके बीच एक समझौता भी हुआ जिसके तहत सास ने शादी को रद्द करने के लिए शिकायतकर्ता को मोटी रकम यानि 11 लाख रुपये दिए।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।