India

New Traffic Rule : ये नियम तोड़ने पर कटेगा ₹30,000 तक का चालान! जारी हुआ नया नियम..

New Traffic Rule : नया साल 2025 की शुरुआत होते ही ट्रैफिक चालान में भी बड़ा बदलाव हो गया है. अगर आप भी सड़क पर बाइक-स्कूटर या फिर कार-ट्रक लेकर निकल रहे हैं तो इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ लीजिए अन्यथा आपको भारी-जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है. यहां आपको बताएंगे कि किसी गलती पर आपको कितना चालान भरना पड़ेगा…

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि देश में दिन-प्रतिदिन गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. खासकर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहन में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि आप ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हैं और आपका चालान कट जाता है. लेकिन सच्चाई यह भी है कि बहुत से लोगों को यह बात मालूम नहीं है कि कौन-सी गलती करने पर कितना चालान कटता है.

नए ट्रैफिक नियम के मुताबिक, कई मामलों में चालान की राशि बढ़ा दी गई है. जारी नए नियम में 30 हजार से लेकर 2 लाख तक जुर्माना देना पड़ सकता है. इसलिए वाहन चलाते समय इन सभी नियमों का पालन जरूर करें. क्योंकि आपकी छोटी-सी लापरवाही आपके साथ दूसरों पर भी भारी पड़ सकती है.

कितना लगेगा जुर्माना

  • ओवरलोडिंग का :- ₹5000
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नही होने पर :- ₹10,000
  • फिटनेस नही होने पर :- ₹10,000
  • परमिट वॉयलेशन के लिए :- ₹10,000
  • इंश्योरेंस नही होने पर :- ₹4000
  • पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर :- ₹10,000
  • बिना ढकीं निर्माण सामग्री ले जाने पर :- ₹20,000
  • सीट बेल्ट न लगाने पर :- ₹1000
  • ओवर लोडिंग का चालान :- ₹20,000 से 2 लाख तक

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button