बड़ा रेल हादसा! बेपटरी हुई Guwahati- Bikaner Express ट्रेन, कई बोगियां पलटी, 5 लोगों की मौत, 40 घायल..

Bengal Train Accident : पश्चिम बंगाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार यानी आज शाम के 5 बजे रेलहादसा हो गया। राजस्थान के बीकानेर से गुवाहाटी (Guwahati- Bikaner Express) तक जाने वाली यह ट्रेन पटरी नीचे उतरने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बीकानेर एक्सप्रेस के 4-5 डिब्बे उत्तरी बंगाल में कूचबिहार और जलपाईगुड़ी के मायनागोरी में पलट गए। जिससे यह बड़ा हादसा होगया।

इस हादसे में अब तक कुल 5 लोगों की मौत की जानकारी मिली है, अब तक 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। अंधेरे की वजह से बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है। मृतक संख्या और बढ़ सकती है। वही जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता के मुताबिक, 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। 10 से 15 लोगों को भर्ती किया गया है, राहत और बचाव का कार्य चल रहा है और NDRF की टीम भी रवाना कर दी गई है, वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, 15633 गुवाहटी-बीकानेर एक्सप्रेस करीब 5 बजे दुर्घटाग्रस्त हुई, दुर्घटना वेस्ट बंगाल के मैनागुड़ी और दोमोहानी स्टेशनों के बीच हुई है, जो की न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से बेहद कम दूरी पर है, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय एक्सप्रेस ट्रेन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, ट्रेन के 12 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं, इनमें से चार डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री ने बताया कि अचानक से ट्रेन में झटका लगा और डिब्बे पलट गए। उन्होंने बताया कि डिब्बे बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।

गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की देर रात बीकानेर से निकली थी। ट्रेन गुरुवार सुबह 5.44 बजे पटना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और दोपहर 2 बजे किशनगंज पहुंची और वहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई, भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किया है।

वही इस हादसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बातचीत कर घटना की जानकारी ली है। वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल यात्रियों को जल्द से जल्द समुचित उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है। रेलवे समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। वहीं, अंधेरा व घने कोहरे की वजह से राहत व बचाव कार्य में और मुश्किल हो सकती है।

मुआवजे का ऐलान: जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, तो वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख का मुआवजा मिलेगा, आपको बता दें कि मामूली रूप से घायल लोगों को भी 25 हजार रुपये मिलेंगे।

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर

  • दानापुर- 06115-232398/07759070004
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं- 02773677/ 05412-253232
  • सोनपुर – 06158-221645
  • नौगछिया- 8252912018
  • बरौनी- 8252912043
  • खगड़िया -8252912030