मोदी-शेख हसीना का वीडियो बनाकर मजाक उड़ाने पर युवक अरेस्ट, 14 साल तक की हो सकती है सजा

डेस्क : वैसे देश में इन दिनो सोशल मीडिया एक ट्रेंड बन चुका है। हर दिन कोई ना कोई ऐसा ट्रेड चलता ही रहता है। जिससे किसी धार्मिक या फिर कहे संप्रदाय के हित मे हो। आज हम आपको एक ऐसे युवक से परिचित करवाएंगे। जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समक्ष शेख हसीना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया। बांग्लादेश के रहने वाले 19 वर्षीय युवक राबिउल इस्लाम के इस युवक को मजाक के आरोप में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

आखिर पूरा मामला क्या है.. दरअसल, बांग्लादेश के पुलिस अधिकारी अब्दुल अल-मामुन ने बताया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीरों का इस्तेमाल करके एक युवक भड़काऊ वीडियो बनाया था। जिसे फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट पर वायरल भी कर दिया था। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेड चलने लगा। पुलिस ने तुरंत पर कार्रवाई करते हुए सख्त डिजिटल सुरक्षा कानून के तहत युवक पर विभिन्न धाराएं लगाई गई। और उन्हें दोषी पाए जाने पर 14 साल की जेल हो सकती है

युवक को मोदी-बांग्लादेश दौरे पर गिरफ्तार किया गया था उक्त युवक को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बंगलादेश दिवस के दौरे पर गिरफ्तार किया गया था। चुकी: बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी की शिरकत का यहां के कुछ कट्टरपंथी समूहों ने विरोध किया था। कई जगह हिंसक झड़पें भी हुईं थी। जिनमें करीब एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए थे। इस घटना में कई जगह हिंदू समुदाय के घरों और मंदिरों पर भी हमले किए गए थे।