डीएम ने राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित , सीओ ने थाना में दर्ज करवाया केस

न्यूज डेस्क : राजस्व कर्मचारी एक ऐसा पद होता है जिससे आम आदमी का सीधा जुड़ाव होता है। आम आदमी से आप उनके निजी अनुभव अगर पूछें तो अधिकांश लोग राजस्व कर्मचारी की शिकायत करते ही मिलेंगे । हालांकि कम मामलों में राजस्व कर्मचारी भी प्रशंसा के पात्र होते हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में जनता का अनुभव राजस्व कर्मचारी का व्यवहार हर किसी को लेकर चौकाने बाला होता है।

जब किसी सरकारी कर्मचारी के लिए जनसेवा सेकेंडरी और भरस्टाचार प्राइमरी हो जाये तो , उसके उपर कार्रवाई होने से जनता में खुशी देखी जाती है। ऐसी ही खुशी तेघड़ा प्रखण्ड में देखी जा रही है। जहां भरस्टाचार के आरोप में एक राजस्व कर्मचारी का वीडियो वायरल हो गया । जिसके बाद डीएम अरविंद वर्मा ने तेघरा प्रखण्ड के करीब आधे दर्जन पंचायत की राजस्व कर्मचारी बेबी देवी को निलंबित कर दिया । तेघरा सीओ ने तेघरा थाना में उक्त कर्मचारी के विरुद्ध मामला भी दर्ज करवाया है।