देशभर में रोजाना 3634 ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ाने की कवायद तेज

न्यूज डेस्क : 2020 साल के मार्च महीने में भारतीय रेल का चक्का थम गया था । लोगों को कई महीनों तक फ़जीहत झेलनी पड़ी ।इस समस्या से देशवासियों को अबतक निजात नहीं मिल सका है। उम्मीदतः कुछ महीनों में ही अब देश में सभी रेलगाड़ियां फिर से पटरी पर दौड़ेगी । बताते चलें कि भारतीय रेलवे कोरोनाकाल से पूरी तरीके से पटरी पर नहीं आ पाया है। फिलहाल देश में 740 यात्री ट्रेनें रोजाना चल रही है।

लॉकडाउन से पहले देश मे 3634 यात्री ट्रेने रोजाना चलती थी। रेलवे को पूरी तरीके से सभी ट्रेनें चलाने के लिए राज्यों की मजबूरी जरूरी होगी । रेल मंत्रालय पिछले साल कोरोनाकाल में सभी ट्रेने ठप कर दिया था । जिसके बाद लॉक डाउन में ही स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था । लोगों की जिंदगी रेलवे के ठप होने से उठापठक के दौर से गुजर रही है। लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना परा था । एक साल होने के बाद अब तक रेलवे पूर्ण रूपेण व्यवस्था बहाली की कवायद में जुट गया है। उम्मीद है कि अगले दो महीने में फिर से सभी ट्रेनें चलाई जाएगी ।