Ram Mandir Ayodhya : 3 फ्लोर का होगा राम मंदिर, जानें- पहले..दूसरे, तीसरे तल पर क्या क्या होगा?

Ram Mandir Latest News : इस 22 तारीख को देशभर में जश्न के तौर पर मनाया जाएगा। राम लला के अभिषेक से लोगों का सपना साकार होगा। श्री राम का बहुत भव्य मंदिर बन रहा है। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां भी चरम पर हैं। मंदिर को 3 मंजिलों में बांटा गया है।

एक मंजिल से दूसरी मंजिल के बीच 20 फीट की ऊंचाई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर के भूतल पर 160 स्तंभ, पहली मंजिल पर 132 स्तंभ और दूसरी मंजिल पर 34 स्तंभ हैं। पूरे मंदिर में 392 स्तंभ और 44 द्वार होंगे। आइए मंदिर की सुंदरता और संरचना के बारे में करीब से जानते हैं।

ग्राउंड फ्लोर पर विराजेंगे प्रभु राम

दशकों की मेहनत के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो चुका है। मंदिर का गर्भगृह मंदिर के भूतल पर है। इस मंजिल पर कुल 14 दरवाजे और चार प्रवेश द्वार हैं। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर एक गर्भगृह होगा जिसमें भगवान श्रीराम का बाल स्वरूप होगा।

दूसरी और तीसरी मंजिल के दरबार और अन्य मंदिर

इसके साथ ही मंदिर के प्रथम तल पर भगवान श्रीराम का दरबार होगा। जहां उनकी भव्य मूर्तियां सजाई जाएंगी। यहां भगवान रामलीला में उपस्थित रहेंगे। इस मंजिल पर चांदी और अन्य रतन से सुसज्जित सिंहासन भी मौजूद रहेगा। इसके साथ ही मंदिर क्षेत्र में नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप भी होंगे। भगवान श्री राम के दरबार में अन्य देवताओं के मंदिर भी होंगे।