Bihar में यहाँ बन रहा देश का सबसे लंबा सड़क पुल, जानिए – क्या होगा खास….

डेस्क : भारत का सबसे लंबा पुल बिहार में बन रहा है। इस पुल के बनने से सुपौल-मधुबनी के बीच की दूरी 30 किमी कम हो जायेगी। 10.2 किलोमीटर लंबे महासेतु के निर्माण कार्य की गति तेज कर दी गई है। मधुबनी के भेजा और सुपौल के बकौर के बीच कोसी नदी पर बन रहा है.

यह पुल असम के भूपेन हजारिका पुल से करीब एक किलोमीटर लंबा है। इसका उद्घाटन साल 2023 में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हुई और अब मार्च 2024 में इसका उद्घाटन संभव है, लेकिन इसमें कुछ और देरी हो सकती है।

बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी हमेशा अपना रास्ता बदलती रहती है। इसका पुल यानी दोनों धाराओं के बीच की दूरी बहुत बड़ी है। खासकर, बाढ़ के दौरान इसके किनारे चौड़े हो जाते हैं। बता दें कि 3.1 किलोमीटर एप्रोच रोड का भी निर्माण होना है। जिसमें बकौर की ओर से 2.1 किमी एप्रोच रोड और भेजा की ओर से लगभग 1 किमी एप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है।

कोसी पर सुपौल जिले के बकौर से लेकर मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे इस मेगा ब्रिज का सिरा दोनों तरफ बने तटबंधों (पूर्वी और पश्चिमी) से सीधे जोड़ा जा रहा है। इस कारण यह महासेतु देश का सबसे लंबा महासेतु बन जायेगा। आपको बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट फेज 5 के तहत बन रहे इस पुल का 54 फीसदी काम पूरा हो चुका है और इसके इसी साल पूरा होने की संभावना है।

इस पुल में कुल 171 पिलर बनाए जा रहे हैं। इनमें से 166 पिलर का निर्माण पूरा हो चुका है। बकौर की ओर से 36 स्तंभ और भेजा की ओर से 87 स्तंभ होंगे। इसमें बकौर की ओर से 2.1 किलोमीटर और भेजा की ओर से 1 किलोमीटर एप्रोच पथ का निर्माण किया जाना है।