सावधान: अब बाइक पर ‘छोटे बच्चे’ को बैठाने पर कटेगा 5000 का चालान, जल्दी जान लीजिए नया नियम..

डेस्क: अगर आपके पास भी अपना बाइक है, या फिर नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि बाइक से जुड़े नए नियम में बड़ा बदलाव हुआ है, अगर यह नियम नहीं जानेंगे तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है, मालूम हो कि केंद्र सरकार के द्वारा बाइक सवारों के लिए हमेशा नए नियम में बदलाव होती रहती है, इसी बीच सरकार ने एक बार फिर से बाइक सवारों के लिए एक सख्त नया नियम बना लिया है। चलिए विस्तार से बताते हैं।

बता दे कि अब आपको अपना स्कूटर या बाइक सड़क पर बारीकी से यातायात के नियमों का पूरी गंभीरता के साथ पालन करते हुए चलाना होगा, अन्यथा भारी चालान देने के लिए तैयार रहिए, अगर नए नियम की बात करें तो अब आपको बाइक पर बच्चों को सैर सपाटा कराने की आदत भूलनी होगी, क्योंकि नए मोटर वाहन एक्ट के अनुसार, अब चार साल से अधिक उम्र वाले बच्चे तीसरी सवारी में गिना जाएगा, अगर भी उन लोगों में से एक हैं तो संभल जाइए, नहीं तो भारी चालान कट जाएगा,

यह नियम का असर उन लोगों पर ज्यादा पड़ेगा, जो अक्सर अपनी बाइक पर अपने बच्चे और पत्नी को बैठा लेते हैं, उन लोगों को जगह विशेष ध्यान देना होगा, नए नियम के बात करें तो मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194A में उल्लंघन करने वालों के लिए 1000 रुपए का जुर्माना रखा है, यही नहीं अगर आप केवल अपने छोटे बच्चे को ही बाइक या स्कूटर पर बैठाकर रोड यात्रा कर रहे हैं तो भी आपका चालान कट सकता है, क्योंकि बच्चे की उम्र चार साल से ज्यादा होने स्थिति में उसको हेलमेट लगाना अनिवार्य है, अगर बच्चे ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है तो आपका 1000₹ का चालान कट जाएगा।

वही अगर आप बाइक चला रहे हैं आपके पास न ही हेलमेट और न ही लाइसेंस है तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है, बता दे की आपको 5000₹ अदा करने होंगे, इसीलिए ध्यान रहे चालान से बचने के लिए हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, और लाइसेंस साथ लेकर चले, वहीं, अगर आप बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं और आपके पीछे बैठे मित्र ने हेलमेट का उपयोग नहीं किया है तो आपको 1000₹ का भार वहन करना पड़ सकता है।