अगर आपको भी नहीं मिल रहा LPG सब्सिडी का लाभ, फटाफट करें ये यह काम..

डेस्क: वर्तमान समय में देश के हर रसोइयों को गैस की जरूरत है, ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” के तहत देश की लाखों करोड़ों महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन बांटे गए, जिसमें से सरकार द्वारा महिलाओं को सब्सिडी देने की बात कही गई, वहीं अगर आप कमर्शियल के तहत गैस सिलेंडर खरीदे हैं तो आपके खाते में सब्सिडी नही आयेगे, मालूम हो की पिछले कुछ सालों में LPG सिलेंडरों पर महंगाई की मार पड़ रही है।

बता दे की अगर आपके खाते में सब्सिडी नहीं आ रहे है तो यह खबर आपके लिए खास है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में LPG सिलेंडरों पर महंगाई की दाम आसमान छू रही है, ऐसे सब्सिडी ग्राहकों को थोड़ी बहुत राहत प्रदान करती है, लेकिन अगर आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपकी सब्सिडी न आने के पीछे क्या कारण हो सकता है।

आपको बता दें कि केंद सरकार की ओर से एक बार फिर पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में LPG सब्सिडी का वितरण शुरू हो चुका है, जिसमें सब्सिडी के तौर पर ₹79.26 दिए जा रहे हैं, हालांकि कुछ लाभार्थी तो ऐसे भी हैं, जिनको सब्सिडी प्रति सिलेंडर ₹158.52 या ₹237.78 तक मिल रही है, वहीं, सरकार कई ऐसे लोगों को सब्सिडी रोक लेती है जिसका आधार कनेक्शन से link नहीं होता है।

ऑनलाइन इस माध्यम से चेक कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको http://mylpg.in/ पर जाना होगा।
  • यहां अपने LPG सर्विस प्रोवाइडर का चयन करना है और ‘Join DBT’ पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने LPG provider की official site पर जाना होगा
  • यहां पर एक complaint box open होगा, जहां पर आपको सब्सिडी का स्टेटस(Status) दर्ज करना है।
  • अब सब्सिडी संबंधित PAHAL पर Click करके आगे बढ़े
  • अब ‘Subsidy not received’ पर क्लिक करें।
  • अब 2 ऑप्शन के साथ एक dialog box open होगा।
  • इसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर और LPG आईडी डालनी होगी।
  • अब आपको राइट ओर दिए गए स्पेस में 17 डिजिट की LPG Id दर्ज करनी है।
  • अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और कैप्चा कोड पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा।
  • नया Page खुलेने पर अपनी E-mail Id दर्ज कीजिए और एक पासवर्ड क्रिएट करें।
  • इसके बाद आपको E-mail Id पर एक एक्टिवेशन Link आएगा, उस लिंक को ओपन करें
  • जब यह काम पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट(account activated) हो जाएगा।
  • फिर से http://mylpg.in अकाउंट में Log-in कीजिए और पॉपअप विंडो में LPG अकाउंट से लिंक Aadhar card के साथ अपने Bank को दर्ज करें।
  • वेरिफिकेशन के बाद अपनी रिक्वेस्ट सबमिट करें और View Cylinder Booking History या सब्सिडी ट्रांसफर पर टैप कीजिए.