Indian Railway : दशहरा, दिवाली, छठ पर बिहार के लिए चलेगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन, देखे – List..

डेस्क : भारत त्योहारों का देश हैं हम हर साल अपने त्योहारों पर अपने घर परिवार और रिश्तेदारों से मिलने जाते ही रहते हैं। इन पर्व त्योहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए कुल 48 पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा जो कुल 324 फेरे लगाएगी। ये पूजा स्पेशल ट्रेनें पिछले साल (2021) चलाए गए पूजा स्पेशल ट्रेनों की तुलना में 2गुना से भी अधिक है । पूर्व मध्य रेल द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा भी की जाती है तथा अगर आवश्यकता हुई तो यात्री हित में और भी पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा सकता है

गाड़ी संख्या 05508/05507 : रक्सौल-कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 05508 रक्सौल-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.10.2022 से 09.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को रक्सौल से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05507 कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 25.10.2022 से 10.11.2022 तक मंगलवार एवं गुरूवार को कोलकाता से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे रक्सौल तक पहुंचेगी । यह पूजा स्पेशल ट्रेन रक्सौल और कोलकाता के बीच घोड़ासाहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, किऊल, झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर भी रूकेगी ।

गाड़ी संख्या 03317/03318 : धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 03317 धनबाद-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल ट्रेन 22.10.2022 से 12.11.2022 तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 03318 सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल ट्रेन 23.10.2022 से 13.11.2022 तक प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर अगले रात 21.25 बजे धनबाद पहुंचेगी । यह पूजा स्पेशल ट्रेन धनबाद और सीतामढ़ी के बीच चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, किऊल, बरौनी, बछवारा, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड सहित अन्य स्टेशनों पर भी रूकेगी ।