देश में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लाएगी Reliance Jio – कीमत और फीचर्स जान खुश हो जाएंगे आप..

डेस्क : रिलायंस JIO ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में बीते दिनों कन्फर्म किया था कि यह Google के साथ मिलकर एक सस्ते 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हालांकि, कंपनी ने इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी थी। अब एक रिपोर्ट में इस डिवाइस की कीमत से जुड़े कुछ संकेत भी मिले हैं।

काउंटरपॉइंट रिसर्च ने The economic Times की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि JIO के 5G इनेबल्ड डिवाइस की कीमत 8,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है। साथ ही यह कहा गया है कि JIO इस डिवाइस का लॉन्च भारत के बड़े क्षेत्र में अपनी 5G सेवाओं का सफल रोलआउट करने के बाद ही करेगी।

कम कीमत में 5जी अपग्रेड का आसान विकल्प : एक रिपोर्ट में कहा गया है कि JIO की रणनीति नये डिवाइस के साथ बिल्कुल वैसी है, जैसी पहला 4G जियोफोन लॉन्च करते वक्त में थी। तब कंपनी ने 2G सब्सक्राइबर्स को कम कीमत में फास्ट 4G नेटवर्क पर अपग्रेड करने का बेहतरीन विकल्प दिया था। एक बार फिर कंपनी अपना 5G सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने के लिए ही ऐसा कर सकती है

मौजूदा प्लान्स के मुकाबले होंगे महंगे होंगे जियो के 5G प्लान्स : एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि मौजूदा 4G प्लान्स के मुकाबले जियो के 5G प्लान्स करीब 20 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। कंपनी ऐसा करते हुए अपना एवरेज रेवन्यू प्रति उपभोक्ता (ARPU) बढ़ाकर साल 2024 तक 188 रुपये और साल 2025 तक 208 रुपये प्रतिमाह के करीब पहुंचाना चाहती है।