Saturday, July 27, 2024
Entertainment

Bigg Boss 17 Prize : बिग-बॉस के विजेता को मिलेगी इतनी लाख प्राइज मनी, और ये लग्जरी कार…

Bigg Boss Winner Prize Money : बिग बॉस का शो टेलीविजन के सबसे कंट्रोवर्शियल सोर्स में से एक है। टीआरपी के मामले में भी यह शो सबसे आगे है। बिग बॉस का हर एक सीजन पिछले सीजन से ज्यादा मजेदार और एंटरटेनिंग होता है।

यह शो गई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। जैसा कि आप सभी को पता होगा कि इन दिनों बिग बॉस का 17वां (bigg boss 17) सीजन चल रहा है। बहुत जल्द इस सीजन का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। तो क्या आपको पता है कौन होगा पिक बॉस के 17वें (bigg boss 17) सीजन का विजेता? और विजेता को कितने रुपए की धनराशि मिलेगी। जानने के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल।

कब होगा फिनाले?

28 फरवरी को bigg boss के 17वें सीजन का ग्रैंड फिनाले होनी वाला है। बहुत जल्द शो को अपना अगला विनर मिल जाएगा। 28 जनवरी को होने वाले ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम 6 घंटे का होगा। बिग बॉस फैंस ग्रैंड फिनाले को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अब यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर बिग बॉस के 17वें (bigg boss 17) सीजन का विनर कौन होगा।

वैसे तो 28 जनवरी के दिन सबको इस बात की जानकारी मिल जाएगी मगर हम आपको बता दें कि मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे इस बार बिग बॉस के विजेता की रेस में सबसे आगे दौड़ रहे हैं। लोगों का मानना है कि मुनव्वर या अंकित में से कोई बिग बॉस के 17वें सीजन का विनर होगा। इस खबर में कितनी सच्चाई है या 28 दिसंबर को पता चल जाएगा। 28 दिसंबर को 6 घंटे का ग्रांड फिनाले होने जा रहा है शाम 6:00 बजे से लेकर 12:00 बजे रात तक ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम होगा।

कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर को 30 से 40 लाख रुपए की धनराशि मिलने वाली है। आपने पहले भी देखा होगा कि फाइनल के दौरान एक ब्रीफकेस रखी होती है जिसमें अच्छी खासी धनराशि होती है। बिग बॉस के फाइनलिस्ट में से कोई एक कंटेस्टेंट एस को पैसा लेता है। और वहीं से उसके बिग बॉस की जर्नी खत्म हो जाती है।

इस बार भी पैसे से भरा बैग कैसे होगा जो यह प्रेप कैसे अपने घर लाना चाहेगी वह बिग बॉस के रस से तभी बाहर हो जाएगा और उसे वह धनराशि मिल जाएगी। अब यह 28 जनवरी को ही पता लगेगा कि आखिर बिग बॉस के 17वें सीजन का विनर कौन है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।