महज 22 की उम्र में चाय बेचते-बेचते बना करोड़पति, विदेशों में खोला फ्रेंचाइजी, जानें- MBA चायवाला के बारे में..

MBA चायवाला : प्रफुल्ल बिल्लोरे को आखिर कौन नहीं जानता, आप उन्हें प्रफुल्ल बिलोरे कहें या फिर एमबीए चायवाला हालांकि लोग एमबीए चायवाला के नाम से प्रसिद्ध को ज्यादा जानते हैं क्योंकि इसी नाम से उनका एक चाय की दुकान शुरू हुआ है जिसमें काफी कम समय में काफी ज्यादा टर्नओवर भी प्राप्त कर ली है,

प्रफुल्ल के एमबीए करने के इरादे थे मगर बाद में एमबीए चायवाला नाम से एक चाय की दुकान खोली और उसी दुकान में वह पूरी शिद्दत से रम गए तब प्रफुल्ल को नहीं पता था कि इसी एमबीए शब्द से वह क्रांति करने जा रहे हैं

यह कहानी शुरू होती है अहमदाबाद के धार से जहां का एक लड़का आई आई एम में प्रवेश पाना चाहता है ताकि एमबीए पूरा करने के बाद उसे अच्छे एमएनसी में बेहतर पैकेज पर नौकरी मिले लेकिन आई आई एम में उसका प्रवेश नहीं हो पाता है और वह दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में घूमता रहता है लेकिन अहमदाबाद का छोरा कब तक यूं ही शहर से दूर रहता वह वापस अहमदाबाद आता है और मैकडोनाल्ड में नौकरी कर लेता है

जब पिता से झूठ बोलकर शुरू किया चाय का बिजनेस: प्रफुल्ल बिल्लोरी ने अपने पिता से झूठ बोलकर ₹10000 पढ़ाई के नाम पर लिए और अपने चाय के स्टार्टअप पर लगा दिया प्रफुल्ल को पता था कि वह जीवन भर मैकडोनाल्ड की नौकरी के भरोसे नहीं रह सकता है इसलिए उसे कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे कम पैसे में ज्यादा बरकत हो और चाय का आईडिया इसमें सबसे बेस्ट है