OTT पर देखिए बॉलीवुड की ये 5 साइको किलर-सस्पेंस फिल्में, हिलाकर रख देंगी दिमाग!

OTT प्लेटफॉर्म ने दर्शकों को अब सिनेमाघर से मोड़कर अपनी तरफ रख कर लिया है। OTT प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जॉनर की कई प्रकार की वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती रहती है और हर हफ्ते में वेब सीरीज जो फिल्मों का जमावड़ा इन OTT प्लेटफॉर्म पर लगा होता है।

दर्शकों की पसंद एक जैसी नहीं होती। किसी को कॉमेडी पसंद है किसी को रोमांटिक वेब सीरीज या फिल्में। कई लोग साइको किलर,सस्पेंस वेब सीरीज और फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में Netflix पर कुल 5 ऐसी साइको थ्रिलर और सस्पेंस वाली फिल्में हैं जो आपके दिमाग को हिला कर रख देंगे।

Raat Akeli Hain: साल 2020 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फ़िल्म रात अकेली है नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। यह फ़िल्म क्राईम थ्रिलर और सस्पेंस भरपूर है। यह फ़िल्म दर्शकों को अंत तक कहानी से बांधे रखने को मजबूर कर देती है इसका निर्देशन भी बेहतर तरीके से किया गया है.

और पटकथा भी उसी तरीके से लिखी गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस वेब सीरीज में एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के प्रयास में लगा रहता है। इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया राधिका आप्टे और श्वेता त्रिपाठी ने बेहतर भूमिका निभाई है।

Andhadhun: आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन एक क्राइम सस्पेंस जोनर की फिल्म है। जिसमें राधिका आप्टे और तब्बू ने भी अहम रोल निभाया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अंधे आदमी की भूमिका निभाते हैं जो एक मर्डर केस का गवाह है। लेकिन खुद ही इस मामले में फसता चला जाता है। इसकी कहानी भी आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेगी।

Badla : बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला भी सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम बेस्ड फिल्म है। यह फिल्म कई रहस्य से भरी हुई है। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया है।

ITTEFAQ : फ़िल्म Ittefaq में akshay Khanna, Siddharth Malhotra, Sonakshi Sinha ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। फिल्म में कई जगह पर ऐसे ऐसे ट्वीट है जो आपके दिमाग को घुमाकर रख देंगे।

Talaash: साल 2012 में आमिर खान की फ़िल्म Talaash रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। आमिर खान इस फिल्म में एक कर एक्सीडेंट के केस को सुलझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। फिल्म में आमिर खान के अलावा रानी मुखर्जी करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई है।

Raman Raghav2.0 : Anurag Kashyap के द्वारा बनाई गई फ़िल्म रमन राघव 2.0 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। इस फ़िल्म में उन्होंने एक साइको किलर की भूमिका निभाई है। इस फ़िल्म को आप Netflix पर देख सकते है।