Small Budget Hit Movie : कम बजट में बनी ये 6 फिल्में हो गई थीं हिट, बिल्कुल देखना न करें मिस…

Small Budget Hit Movie : बॉलीवुड के पास बहुत पैसा है यह हम सब जानते हैं कि किस तरीके से बॉलीवुड फिल्म मेकर अपने फिल्मों के प्रमोशन के दौरान खूब पैसे खर्च आते हैं बड़े-बड़े फिल्म प्रोडक्शन अपने फिल्मों के प्रमोशन के दौरान इतनी ज्यादा पैसे खर्च करते हैं जितने में एक फिल्म का निर्माण हो जाता है।

जिस प्रकार से अच्छी फिल्में बनाना एक कला है उसी प्रकार से अच्छी फिल्मों को मार्केट में चलना भी एक प्रकार की कला है और इसके लिए तमाम बड़े प्रोडक्शन हाउस फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कोताही नहीं करते हैं। आज हम बात करेंगे उन को बजट फिल्मों की जो जो टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Taare Zameen Par : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट Aamir Khan अभिनीत फ़िल्म Taare Zameen Par का. इस फ़िल्म का निर्माण सिर्फ 12 करोड़ रुपये में हुआ था और इस फ़िल्म ने कुल 98 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

Andhadhun : आयुष्मान खुराना, तब्बू, राधिका आप्टे द्वारा अभिनीत फिल्म Andhadhun का निर्माण 30 करोड़ के बजट में हुआ था। वही अगर बात करें तो इस फ़िल्म ने 400 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था।

Hanuman : हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फ़िल्म ‘Hanuman’ 20 करोड़ की लागत से बनी थी और 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

12 Fail : आईपीएस मनोज शर्मा की किताब ‘हारा वही जो लड़ा नही’ पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने एक फ़िल्म 20 करोड़ की लागत से बनाई जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70 करोड़ रुपये का था।

Kantara : साउथ की फ़िल्म Kantara 16 करोड़ में बनी थी। जिसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया था। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की कमाई की।

Tumbad : Tumbad को फ़िल्म क्रिटिक्स ने काफी सराहा था। इस फ़िल्म का निर्माण 5 करोड़ की लागत से हुआ था और उस फ़िल्म ने 10 करोड़ का मुनाफा बॉक्स ऑफिस पर कमाया।