Thursday, July 25, 2024
Entertainment

आज OTT पर डेब्यू करेंगी Shahrukh खान की बेटी Suhana Khan, क्या बटोर पाएगी लोगों का प्यार

Bollywood के King Khan Shahrukh Khan की बेटी Suhana भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग में अपना करियर बनाने को देख रही है जिसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है। Suhana Khan OTT प्लेटफॉर्म Netflix से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही है। बॉलीवुड की जानी मानी निर्देशक जोया अख्तर के निर्देशन में Suhana Khan उनकी फिल्म The Archies में दिखेंगी जो OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। यह एक म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म है।

The Archies से होगा स्टार किड्स का डेब्यू : जोया अख्तर की फ़िल्म The Archies से स्टारकिड्स डेब्यू करेंगे। आज ही Netflix पर The Archies रिलीज होगी जिसमें बॉलीवुड के किंग खान Shahrukh Khan की बेटी Suhana Khan, Amitabh Bachchan के नाती Agastya Nanda, Bony Kapoor की दूसरी बेटी Khushi Kapoor, Vedang Raina, Mihir Ahooja, Aditi Sehgal, Yuvraj Menda, नजर आएंगे।

म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म है The Archies : जोया अख्तर की फ़िल्म 1960 के दशक के स्कूल फ्रेंडशिप पर आधारित एक म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म है। उस दौर में स्कूली दोस्तों के ग्रुप और उनकी बॉन्डिंग के इर्द गिर्द कहानी घूमती रहती है।

जिसमें निर्देशक कुछ हद तक कामयाब भी नजर आती है। दर्शक इस फ़िल्म से उस दौर के बचपन और दोस्ती को समझने का मौका मिलेगा। इस फ़िल्म में कई ऐसे पल भी है जो काफी इमोशनल है। कुल मिलजुलकर यह फ़िल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

हर तरफ Starkids की हो रही तारीफ: बीते मंगलवार को फ़िल्म की एक Special Screeing रखी गई। जिसमें बॉलीवुड से जाने माने सितारे पहुँचे थे। सभी ने फ़िल्म और डेब्यू कर रहे स्टारकिड्स कि तारीफ की। बॉलीवुड के निर्माता/निर्देशक करण जौहर ने अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर की अदाकारी की तारीफ करी।

करण ने कहा कि वेरोनिका के किरदार में सुहाना काफी जँची है। वही अगस्त्य नंदा ने क्या बेहतरीन डेब्यू किया है उन्होंने अपने चरित्र को बेहद प्यारा बनाया है। वही खुशी कपूर ने संजीदगी से अभिनय किया है।

Vivek Shahi

Vivek Shahiविवेक शाही 2022 से thebegusarai.in से जुड़े। इन्होंने उत्तर प्रदेश के काशी विद्यापीठ से सत्र 2019- 2021 में पत्रकारिता से स्नातक डिग्री हासिल की..पॉलिटिकल खबरों में शुरू से ही रुचि थी। पत्रकारिता के दौरान ही पॉलिटिकल कंटेंट लिखना शुरू किया। पॉलिटिकल के अलावा, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स बिट की भी अच्छी समझ है। और इन बिट्स पर काम भी किया है।