National Cinema Day : कल 99 रुपये में मिलेंगी इन फिल्मों की टिकट

National Cinema Day : हर साल 13 अक्टूबर को National Cinema Day मनाया जाता है। पिछले साल से ही इस दिन फिल्मों को प्रमोट करने के लिए कुछ फ़िल्म के टिकट के दाम 99 रुपये कर दिए गए है। आप भी कल National Cinema Day पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते है। ऐसे में सिनेमाघरों में कुछ फिल्में अभी रनिंग में है जबकि कुछ फ्राइडे को रिलीज होंगी। ऐसे में दर्शकों के पास कल बेहद ही बढ़िया अवसर है। तो आइए जानते है कि आखिर कौन कौन सी फिल्म है जिसे आप देखकर एन्जॉय कर सकते है।

Fukre 3: Fukre सीरीज की यह तीसरी फिल्म है। यह फ़िल्म अब सुपरहिट हो चुकी है और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फ़िल्म में एक बार फिर से पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार आपका मनोरंजन करते नजर आएंगे

The Vaccine War

अपने रिलीज से पहले ही बेहद चर्चा में रही फ़िल्म The Kashmir Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री एक बेहद संजीदा मुद्दे पर इस बार फ़िल्म लेकर आए है। कोरोना काल में हमने वैक्सीन के लिए जद्दोजहद देखी है। इस बार इसी मुद्दे पर विवेक अग्निहोत्री ‘The Vaccine War ‘ लेकर आए है।

इस फ़िल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मुख्य भूमिका में होंगे वही सुपरहिट सीरीज फुकरे का अब तीसरा पार्ट आ रहा है। इसमें Pankaj Tripathi, Varun Sharma Pulkit Samrat, Richa Chadha, Ali Fazal मुख्य भूमिका में है। ये दोनों ही फिल्में 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। लेकिन अभी भी सिनेमाघरो में रन कर रही है

Mission Raniganj: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इस बार आपके लिए Mission Raniganj लेकर आए है। इसकी कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है। कोयला खदान बचाने के एक मिशन की कहानी है मिशन रानीगंज जिसमें अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, पवन मल्होत्रा, कुमुद मिश्रा आदि शामिल है।

Thank You For Coming: बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर इस बार छोटे पर्दे की ड्रामा क्वीन एकता कपूर के साथ फ़िल्म Thank You For coming का निर्माण किया है। इसकी कहानी एक 30 साल की महिला की है जो यौन सुख पाना चाहती है लेकिन संतुष्ट नही हो पाती है।

800: क्रिकेट की दुनिया के मशहूर स्पिनर मुथैया मुरलीधरन किसी परिचय के मोहताज नही है। 800 उन्ही की जीवन पर आधारित एक बायोपिक है। इस फ़िल्म में मधुर मित्तल ने मुरलीधरन की भूमिका निभाई है।