कम बजट की इन फिल्मों ने जीता दर्शकों का दिल- अब OTT पर बिखेर रही जलवा….

साल 2023 में कई फिल्में रिलीज हुई जिनमें बड़े और छोटे बजट की फिल्में भी थी। इसके अलावा भी बॉलीवुड में कम बजट में कई अच्छी फिल्मे दी है। आज हम उन्ही कम बजट वाली फिल्मों की बात कर रहे है।

12 Fail:

विधु विनोद चोपड़ा के द्वारा निर्देशित और आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म 12 Fail बेहद ही कम बजट में बनी थी लेकिन सिनेमाघर से लेकर OTT तक इस फ़िल्म में अपनी धूम मचाई हुई है। 20 करोड़ से बनी इस फ़िल्म ने 66 करोड़ की कमाई हुई है।

Game Over:

अश्विन सर्वरण के द्वारा निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म गेम ओवर 5 करोड रुपए के बजट में बनी हुई फिल्म है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflixपर देख सकते हैं। यह फिल्म एक गेम डिजाइनर की कहानी है जो अपने चुनौतियों से जूझता हुआ दिखाई देता है।

Kahaani:

दिग्गज निर्देशक सुजॉय घोष ने थ्रिलर फिल्म Kahaani का निर्माण किया था जिसमें Vidya Balan ने मुख्य किरदार अदा किया था। इस फ़िल्म को आप Jio Cinema पर देख सकते है। इस फ़िल्म ने 104 करोड़ की कमाई की थी।

Paan Singh Tomar:

भारतीय सेना के सूबेदार रहे और बागी पान सिंह तोमर के जीवन पर 7 करोड रुपए में फिल्म पान सिंह तोमर बनी थी। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है इस फिल्म ने काफी प्रशंसा भी बॉक्स ऑफिस से लेकर क्रिटिक्स तक की बटोरी है।

Gangs Of Wasepur:

अनुराग कश्यप ने अपने फ़िल्मी करियर में एक कालजयी फिल्म का निर्माण किया थाम गैंग्स आफ वासेपुर की हम बात कर रहे हैं जो सिर्फ 9 करोड़ की लागत में बनी थी। इस फिल्म को एक महीने के अंतराल में अलग-अलग 2 पार्ट में रिलीज किया गया था। सिनेमाघर से लेकर OTT प्लेटफॉर्म तक इस फिल्म ने बड़ी चर्चा बटोरी और खास तौर पर इस फिल्म की कहानी और किरदार के साथ-साथ डायलॉग डिलीवरी भी लोगों की जुबान पर आज तक मौजूद है।