India Most Expensive Series : ये है देश की सबसे महंगी सीरीज, ‘डंकी’ और ‘एनिमल’ भी लगती हैं बौनी….

India Most Expensive Series : आजकल OTT का क्रेज युवाओं में बढ़ा है। कम बजट वाली OTT सीरीज से हुई शुरुवात अब बड़े बजट की तरफ बढ़ चुकी है। OTT प्लेटफार्म Netflix पर एक ऐसी वेबसिरिज रिलीज होने वाली है जिसका बजट पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बाहुबली, एनीमल, डंकी से ज्यादा है। इस सीरीज को जाने माने फ़िल्मकार संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे है। इस फ़िल्म को निर्देशित करने के लिए संजय लीला भंसाली ने 60 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की।

हीरामण्डी का बजट 200 करोड़ का:

OTT की सबसे महंगी सीरीज हीरामण्डी का बजट सुनकर आप चौक जाएंगे। इस वेबसिरिज का बजट बाहुबली, एनिमल, डंकी जैसे बड़ी बजट फिल्मों से भी ज्यादा है। OTT प्लेटफार्म की बढ़ती लोकप्रियता ही है जो इतने बड़े बजट की सीरीज मेकर्स बना रहे है। यह वेबसिरिज OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी। यह एक मल्टीस्टारर वेबसिरिज है।

लाहौर के रेडलाइट एरिया की है कहानी:

संजय लीला भंसाली की OTT सीरीज हीरामण्डी पाकिस्तान के लाहौर के रेड लाइट एरिया हीरामण्डी की कहानी है। इसमें हीरामण्डी के तवायफों की कहानी को दिखाया गया है। हालही में इसका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है।

हीरामण्डी की स्टारकास्ट:

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस सीरीज में कई अभिनेत्रियां है। इसमें अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शरमीन सहगल मुख्य भूमिका में है। इन सभी ने लाहौर के हीरामण्डी की तवायफों का किरदार निभाया है। 200 करोड़ के बजट की यब सीरीज भारत की सबसे महंगी वेबसिरिज होने वाली हैं।