Friday, July 26, 2024
Entertainment

अभिषेक और मनारा को हरा Munawar Faruqui ने जीता Big Boss 17

Bigg Boss 17 winner 2024 : चर्चित रियलिटी शो Big Boss के 17 में एडिशन में आज आखिरकार विजेता का ऐलान हो ही गया। Big Boss 17 के टॉप 3 में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) , अभिषेक,मनारा यह तीन पहुंचे हुए थे। जबकि मशहूर टेलीविजन अदाकारा अंकिता लोखंडे फिनाले के आखिरी कुछ वक्त में शो से बाहर हो गयी।

जिसके बाद मुनव्वर फारूकी, अभिषेक और मनारा टॉप 3 में आए। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan ने Big Boss 17 के विनर का ऐलान किया। सभी को पीपीटी हुए स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस के 17 वे संस्करण को अपने नाम किया।

50 लाख और लग्जरी गाड़ी के बने हकदार:

टीवी की दुनिया का Big Boss सबसे बड़ा रियलिटी शो है। पिछले 17 सालों से टीवी की दुनिया पर Big Boss राज कर रहा है। जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान का होना है इसके पहले अरशद वारसी,अमिताभ बच्चन भी इस शो को होस्ट कर चुके हैं।

लेकिन जो क्रेज सलमान खान के समय में बिग Big Boss में आया कहीं ना कहीं सलमान खान की फैन फॉलोइंग और उनकी इमेज ने इस शो की रेटिंग बढ़ा दी। Big Boss के 17वें संस्करण को जीतने के साथ ही विजेता मुनव्वर फारुकी को 50 लख रुपए के साथ-साथ एक ब्रांड न्यू क्रेटा जैसी लक्जरी गाड़ी भी मिली।

मनारा चोपड़ा बनी विनर: Big Boss17 के फाइनल में मनारा चोपड़ा दूसरे स्थान पर है। Big Boss के इस पूरे शो में अगर बात की जाए तो घर में दो लोग ऐसे रहे जिनकी आपस में कभी भी नहीं बनी। अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा यह दोनों ही आपस में कभी सामंजस्य से बैठा ही नहीं सके। लेकिन इन दोनों ने अच्छा खेल दिखाते हुए टॉप 4 में अपनी जगह पक्की की।

फिनाले में लगा डांस का तड़का: बिग बॉस के फाइनल की बात ही कुछ अलग होती है हर साल फाइनल में अलग-अलग तरह से परफॉर्मेंस होती है जिसे देखकर दर्शक कंटेस्टेंट और होस्ट तीनों ही इंजॉय करते हैं इस बार बिग बॉस के फाइनल में कॉमेडी से लेकर डांस तक से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का प्रयास किया गया। सलमान खान के साथ-साथ अभिषेक, मनारा अंकिता लोखंडे ने भी अपनी डांस की प्रस्तुति दी। फाइनल में सलमान खान सोहेल खान अरबाज खान तीनों भाइयों ने मिलकर एक साथ स्टेज पर डांस भी किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब है।

Vivek Shahi

Vivek Shahiविवेक शाही 2022 से thebegusarai.in से जुड़े। इन्होंने उत्तर प्रदेश के काशी विद्यापीठ से सत्र 2019- 2021 में पत्रकारिता से स्नातक डिग्री हासिल की..पॉलिटिकल खबरों में शुरू से ही रुचि थी। पत्रकारिता के दौरान ही पॉलिटिकल कंटेंट लिखना शुरू किया। पॉलिटिकल के अलावा, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स बिट की भी अच्छी समझ है। और इन बिट्स पर काम भी किया है।