भारत के सबसे बेस्ट यूट्यूब चैनल जहां आप फ्री में देख सकते हैं एचडी क्वालिटी की फिल्में

कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन फिल्में देखने का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। यही वजह है कि लोग अब मूवी टीवी, सिनेमा घर या फिर डाउनलोड करके देखना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि ज्यादा ऑनलाइन फिल्में देखना है पसंद करते हैं। अगर आपको भी ऑनलाइन फिल्में देखना पसंद है तो हम आपको आज बताएंगे यूट्यूब के कुछ उन चुनिंदा चैनलों के बारे में जहां एचडी रेजोल्यूशन में आप फ्री में फिल्में देख पाएंगे।

गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स – यूट्यूब पर गोल्डमाइंस टेलिफिल्म्स चैनल काफी अच्छा है, जहां दक्षिण भारतीय फिल्में भी हिंदी भाषा में डब करके आपको देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पुरानी बॉलीवुड फिल्में कॉमेडी और फाइट सीन भी चैनल ने अपलोड कर रखी है। इस चैनल की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां फिल्में एचडी रेजोल्यूशन में मिलती है। यूट्यूब पर गोल्डमाइंस के 66.7 मिलियन सब्सक्राइबर है। हर दो दिन बाद इसे अपडेट भी किया जाता है।

Shemaroo – यह चैनल अपने दर्शकों को बॉलीवुड का एक बड़ा संग्रह देता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें पुरानी बॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद है तो shemaroo आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। पुरानी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा चैनल पर आपको कई ट्रेलर, मूवी क्लिप आदि भी देखने को मिलेगा। आंशिक रूप से इस चैनल पर फिल्मों को भी अपलोड किया जाता है ताकि आप अपनी पसंदीदा फिल्मों को अलग-अलग करके देख सकें।Shemaroo के 20.5 मिलियन सब्सक्राइबर है।

राजश्री – यूटयूब पर राजश्री चैनल यूजर्स के लिए बेस्ट है। जिन्हें फिल्में देखना पसंद है उन्हें यहां काफ़ी अच्छी क्वालिटी में देखने को मिल सकती है। इस चैनल पर यूजर्स को लेटेस्ट गाने, मूवी टीवी शो, मेकिंग और काफ़ी कुछ मिल जायेगा। यूटयूब पर इस चैनल के 28.9 मिलियन सब्सक्राइबर है।

WAMIndiamivies चैनल – यूट्यूब के सबसे बेस्ट चैनलों में से एक है WAMIndiamovies ,जिसके 9.89 मिलियन यूजर्स हैं। यहां आपको बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड और मॉलीवुड की करीब सारी फिल्में मिल जायेंगी। इसके अलावा हॉरर, कॉमेडी थ्रिलर, फैमिली, क्राईम, ड्रामा, फैंटेसी, हिस्ट्री, मिस्ट्री, साइंस – फाई और वेस्टर्न कंटेंट भी मिल जाते हैं।