क्या आपको पता है प्याज खाने के अलावा किस काम आती है ? जानें

हम सभी प्याज का इस्तेमाल अपने खाने में काफी ज्यादा करते हैं। खासकर सब्जी में ग्रेवी वाली सब्जी में प्याज ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसके अ सलाद में भी हम खाते हैं। सब्जी में अगर प्याज ना हो तो इसका टेस्ट खराब लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने के अलावा यह आपकी अन्य कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि प्याज के इस्तेमाल करके कैसे आप अपने बाथरूम, किचन और अपने पौधों का भी ख्याल रख सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि हमारा किचन का साफ होना कितना जरूरी है और अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि सबसे ज्यादा किचन में कीड़े कहां लगते हैं तो आप का भी जवाब होगा कि सिंक के ऊपर। किचन के सिंक के आसपास कीड़े उड़ते रहते हैं और इसे भगाने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले एक प्याज को ग्राइंड करके पीस लें। एक स्प्रे बोतल में इसे पानी के साथ मिक्स करके डालें। वीक में दो से तीन बार किचन के सिंक पर इस स्प्रे को छिड़काव करें ऐसा करने से आपकी ड्रेन फ्लाई की समस्या दूर हो जाएगी। आप चाहे तो मिश्रण में प्यास पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज की मदद से आप चाहें तो अपने पौधों को भी कीड़े मकोड़ों से बचा सकते हैं। जी हां 1 सप्ताह तक एक प्याज आपके पौधों को कीड़े मकोड़ों से दूर रख सकता है। इसके लिए सबसे पहले प्याज को बारीक काट लें। फिर एक चम्मच बेकिंग सोडा एक चम्मच पानी और प्याज़ को मिक्सचर में डालकर अच्छे से पीस लें।

अब इसे छानकर एक कप पानी में मिलाकर स्प्रे बनाकर रख लें। इस स्प्रे बॉटल को आप पौधों के ऊपर छिड़काव करें। हफ्ते में दो-तीन बार ऐसा करने से आप के पौधे में कीड़े नहीं लगेंगे।इसके अलावा एक प्याज आपके बाथरूम की नाली से आने वाले कीड़ों को भी दूर करने में मदद करता है। एक प्याज को काटकर तीन से चार भागों में कर दे अब इन्हें नाली के ऊपर रख दें। आप स्प्रे के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके तेज़ महक के चलते आपकी बाथरूम की नाली में कीड़े नहीं लगेंगे।