Allu Arjun Upcoming Movies : साल 2024 में रिलीज़ हुई ‘पुष्पा 2’ ने अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया सुपरस्टार साबित कर दिया। इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 1800 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया। अब अल्लू अर्जुन एक बार फिर बड़े बजट और अलग-अलग जॉनर की फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं।
AA22xA6: एटली के साथ मेगा प्रोजेक्ट
अल्लू अर्जुन इस समय डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म AA22xA6 पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म करीब 800 करोड़ रुपये के भारी बजट में बन रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस मेगा फिल्म के 2027 में रिलीज़ होने की संभावना है।
AA23: लोकेश कनगराज के साथ एक्शन थ्रिलर
अल्लू अर्जुन निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ भी एक अनटाइटल्ड फिल्म कर रहे हैं, जिसे फिलहाल AA23 कहा जा रहा है। यह एक हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर होगी। हालांकि फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन इसके 2028 के आसपास रिलीज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।
त्रिविक्रम के साथ पौराणिक फिल्म
अपकमिंग लिस्ट में एक बड़ी पौराणिक फिल्म भी शामिल है, जिसे त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्ट करेंगे। करीब 1000 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म में अल्लू अर्जुन भगवान कार्तिकेय की भूमिका निभा सकते हैं। यह फिल्म भी 2028 में सिनेमाघरों में आ सकती है।
संदीप रेड्डी वांगा के साथ नई फिल्म
‘एनिमल’ फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म में भी अल्लू अर्जुन नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है।
‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ की तैयारी शुरू
पुष्पा फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद अब ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ की तैयारी शुरू हो चुकी है। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। इसके 2028 में रिलीज़ होने की संभावना जताई जा रही है।

