Actress Kritika Kamra Confirms Relationship

फेमस किक्रेट होस्ट Gaurav kapoor के साथ रिलेशनसिप में हैं फेमस एक्ट्रेस Kritika kamra, Instagram पर शेयर की तस्वीरें…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Actress Kritika Kamra Confirms Relationship. : फेमस अभिनेत्री कृतिका कामरा ने कई महीनों से चल रही अफवाहों को फाइनली ब्रेक देते हुए सोशल मीडिया पर रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. अभिनेत्री और क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर के बीच कई महीनों से प्रेम संबंधो की अटकलें लगाई जा रही थी. अभिनेत्री ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रिलेशनसिप को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है.

कैसे खास है पोस्ट?

कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम पर गौरव कपूर के साथ कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, “गौरव के साथ नाश्ता”. इन तस्वीरों में दोनों एक साथ आराम से नाश्ता करते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा प्यारी सेल्फी लेते हुए कोजी मोमेंट्स हैं और रोजमर्रा के पलों का आनंद ले रहे हैं. ये तस्वीरे देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना प्यार और स्नेह है. इससे पहले तमाम अफवाहों के बावजूद दोनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. इससे पहले भी दोनों की साझा तस्वीरें पैपराजी ने ली है.

फैंस का मिला खूब प्यार

जैसे ही ये पोस्ट हुआ, फैंस ने उन्हें बधाई देनी शुरु कर दी. कई प्रशंसकों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, हमारे जोड़े को बधाई तो वहीं दूसरे ने लिखा कितने प्यारे. इस पोस्ट के बाद कमेंट्स की झड़ी लग गई.

कृतिका कामरा और गौरव कपूर

कृतिका कामरा ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई हिट शो जैसे कितनी मोहब्बत है, कुछ तो लोग कहेंगे, रिपोर्टर्स , तांडव जैसे हिट शो में काम किया है और अपनी पहचान बनाई है. वहीं गौरव कपूर 2008 से लेकर 2017 तक आईपीएल के दौरान ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस और एक्स्ट्रा इनिंग्स टी 20 की मेजबानी के लिए जाने जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now