Friday, July 26, 2024
Education

Coaching Centre Rule : बीच में कोचिंग छोड़ने पर मिलेगा पूरा रिफंड? जारी हुआ ये नया नियम..

Coaching Center Rules : आजकल हर कोई छात्र कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा हैं और सरकारी नौकरी लगने के लिएबहुत मेहनत कर रहा है। पिछले कुछ सालों में एग्जाम्स और नौकरियों का कंपटीशन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बच्चे लगातार प्रेशर में रहते हैं। इसी कारण से कोचिंग सेंटर में भी काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है और माता-पिता को भी लाखों रुपये की फीस देनी पड़ रही है।

इसके अलावा पेरेंट्स पर भी है दबाव रहता है कि वह अपने बच्चों को कितने बड़े या अच्छे कोचिंग सेंटर में डालते हैं। कई बार देखा गया है कि कोचिंग सेंटर बच्चों और पेरेंट्स से बड़े वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते… जिसके बाद कई बार बीच में ही कोचिंग छोड़नी पड़ती है।

रिफंड की कर सकते है मांग

लेकिन जब कोई स्टूडेंट कोचिंग सेंटर (Coaching Centre Rules) को बीच में छोड़ने की बात करता है तो कोचिंग सेंटर अपनी पॉलिसी का जिक्र करते हुए रिफंड करने से मना कर देते हैं। इस तरह से माता-पिता को हजारों रुपए का नुकसान हो जाता है।

लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई भी जरूरत नहीं है, इसके लिए बस केवल आपको जागरूक होने की जरूरत है। आप कोचिंग सेंटर (Coaching Centre Rules) से फीस रिफंड (Fees Refund) करने के लिए कह सकते हैं और अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

सरकार की नई गाइडलाइन

कोचिंग सेंटर (Coaching Centre Rules) के लिए हाल ही में शिक्षा मंत्रालय की तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है और इसमें साफ बताया गया है कि कोचिंग सेंटर अपनी मनमर्जी नहीं चला सकते हैं। इसके साथ ही कोचिंग सेंटर किसी तरह की झूठे वादे नहीं कर सकता और 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अपने कोचिंग सेंटर में एडमिशन नहीं दे सकता है। इस नियम का उल्लंघन करने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा सकता है। एक नियम के अनुसार 10 दिन के भीतर कोचिंग सेंटर को बाकी फीस रिफंड करनी होगी।

लेकिन अगर कोई कोचिंग सेंटर आपको अपनी पॉलिसी के हिसाब से रिफंड देने से मना कर देता है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप उन्हें सरकार की गाइडलाइन के बारे में बता सकते हैं। कोचिंग कर रहे बच्चों पर दबाव और लगातार बढ़ रहे सुसाइड के मामलों को देखते हुए सरकार ने ये नई गाइडलाइन बनाई है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।