Saturday, July 27, 2024
Education

IIT और NIT में क्या अंतर होता है? जानें- Engineer बनने के लिए कौन है बेस्ट…

IIT VS NIT : आईआईटी और एनआईटी के बारे में आपने सुना ही होगा। यह देश के मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। तो क्या आपको पता है कि आईआईटी और एनआईटी में क्या फर्क है। यदि आपको जानना है कि आखिर एनआईटी और आईआईटी में कौन बेहतर है और दोनों में क्या फर्क है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

हर साल लाखों बच्चें देते हैं एग्जाम

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) या नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (NIT) में एडमिशन लेने के लिए सालों लाखों बच्चे परीक्षा देते हैं। लेकिन आईआईटी और एनआईटी में ज्यादा सीट्स नहीं होती। खासकर आईआईटी कॉलेज बहुत कम है।

आपको बता दें कि पूरे देश में कुल 23 आईआईटी कॉलेज है। हर स्टूडेंट की यह चाहत होती है कि उसका एडमिशन आईआईटी कॉलेज में ही हो। हालांकि कुछ बच्चों का आईआईटी में नहीं होता तो वह एनआईटी में ट्राई करते हैं

क्या है NIT और IIT के बीच का अंतर

आईआईटी (IIT) और एनआईटी (NIT) के बीच में यही अंतर है कि NIT में ऐडमिशन आपको जेईई मेंस (JEE Mains) क्लियर करने के बाद हो जाएगा। लेकिन यदि आपको आईआईटी में एडमिशन चाहिए तो आपको जेईई एडवांस (JEE Advance) क्लियर करना होगा। आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई मेन्स और एडवांस दोनों एग्जाम क्वालिफाई करना होता है।

आपको लगता होगा कि आईआईटी से पास हुए स्टूडेंट्स को टॉप जगहों पर प्लेसमेंट मिलता होगा। मगर देश के टॉप एनआईटी भी कई बार प्लेसमेंट के मामले में IIT को पीछे छोड़ देते हैं। आईआईटी (IIT) और एनआईटी (NIT) दोनों ही देश की प्रतिष्ठित संस्थानों में आते है। लेकिन एनआईटी का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि एनआईटी भी खुद को और बेहतर बनाने में लगातार जुड़ा है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।