Education

NIT और IIT में क्या है अंतर? जानें- Engineer बनने के लिए कौन है बेस्ट…

आईआईटी (IIT) और आईटीआई (ITI) इंस्टिट्यूट काफी ज्यादा प्रचलित है, हर छात्र कोशिश करता है कि वह इस इंस्टिट्यूट में रहकर आगे की पढ़ाई करें. लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों इंस्टिट्यूट में अंतर क्या है? क्योंकि इन दोनों के नाम काफी ज्यादा सिमिलर है जिसकी वजह से कुछ बच्चों के माता-पिता और कुछ छात्र भी कंफ्यूज हो जाते हैं तो लिए आज हम आपको आईआईटी (ITI) और आईटीआई (IIT) के बीच का अंतर बताते है।

आईआईटी(IIT)

आईआईटी (IIT) जिसका फुल फॉर्म है Indian Institute of Technology (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) यह एक संस्थान है जहां आप बी.टेक (Bachelor of Technology) स्नातक की डिग्री हासिल करते है यहां आप कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और कई अन्य विषयों में ग्रेजुएशन कर सकते। लेकिन याद रहे 12th साइंस सब्जेक्ट से करनी होगी जिसके बाद ही आप आईआईटी(IIT) में दाखिला ले सकते है। इस डिग्री को हासिल करने में कम से कम 3 से 4 साल का समय लगता है।

आईटीआई(ITI)

ITI एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसे पूरा करने में मात्रा 2 साल का ही समय लगता है, आईआईटी (IIT) के मुकाबले आईटीआई (ITI)की फीस काफी कम होती है, जिसकी वजह से मध्यम वर्ग के बच्चो को भी उच्च शिक्षा प्राप्त होती है। आईटीआई (ITI) में एडमिशन लेने में कोई दिक्कत नही आती, आईटीआई में इलेक्ट्रिशियन, डिजेल मेकेनिक, फिटर, प्लंबर, कार्पेंटर, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट जैसे कुछ कोर्स होते है.जिनकी मदद से आपको एक अच्छी प्राइवेट और सरकारी दोनो ही नौकरी मिल सकती है,

आईआईटी और आईटीआई करने के बाद क्या नौकरियां मिलती है?

आईटीआई (ITI) करने के बाद आप रेलवे, सेना, नौसेना (Navy), वायु (Air force)सेना, पीडब्ल्यूडी(PWD), सिंचाई, व्यावसायिक शिक्षा विभाग(Vocational Education), तकनीकी शिक्षा विभाग(technical education) आदि जैसे सरकारी क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।

आईआईटी (IIT) करने के बाद सिविल इंजीनियरी (civil engineering jobs) इंजीनियरिंग इंड्रस्टी (Engineering Industry) मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग (Manufacturing Engineer) इंजीनियरिंग फिजिक्स (Engineering Physics) आदि के जॉब ऑफर्स ऑफर्स आपको मिल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button