BPSC 67th Notification 2021 : 575 पदों के लिए निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, इस साइट से करे आवेदन

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। अब 555 की जगह 575 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।गुरुवार से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस परीक्षा से राज्य के एक दर्जन विभिन्न विभागों में अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। बीपीएससी में बिहार प्रशासनिक सेवा के अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता व पुलिस उपाधीक्षक के पद भी शामिल किए गए हैं। 30 सितंबर से अभ्यर्थ https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग ने किए आवश्यक निर्देश जारी डायरेक्ट आवेदन लिंक पर जाने के लिए onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home पर क्लिक कर सकते हैं. बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के लिए कुछ जरूरी निर्देश भी दिये हैं. सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवदेन करने से पहले आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के पास सभी संबंधित दस्तावेज होना जरुरी है. उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.वहीं मुख्य परीक्षा के लिए ऑप्शनल विषय और भाषा का चयन प्रारंभिक परीक्षा का आवदेन भरने के समय ही देना होगा. पिछली बार जब बीपीएससी की परीक्षा हुई थी तब का कट ऑफ काफि चौंकाने वाला रहा था. अनारक्षित कैटेगरी के लिए 108 नंबर, अनारक्षित (महिला) 100 नंबर, EWS के लिए 103, EWS (महिला) 95, एससी- 95, एससी (महिला)-84, एसटी-98, ईबीसी-102, ईबीसी(महिला)- 93, बीसी-104 बीसी (महिला)- 97 नंबर पर कटऑफ रहा था. हर उम्मीदवारों के लिए अलग अलग शुल्क तय किए गए है, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹600, राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹150/-, विकलांगों के लिए ₹150/- का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.