Medical Colleges in India : कई ऐसे होनहार छात्र हैं जो मेडिकल में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं लेकिन उनके पास मेडिकल कॉलेज के लिए उतनी फीस नहीं होती है, क्योंकि मेडिकल की पढ़ाई में काफी ज्यादा खर्च होता है क्योंकि इसमें छात्र को नीट पीजी और आईएनआई सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही प्रवेश प्रदान किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ अफॉर्डेबल मेडिकल कॉलेज के बारे में बताएंगे जिसमें आप प्रवेश ले सकते हैं और मेडिकल में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।
यह है भारत के सस्ते मेडिकल कॉलेज
1) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी (Banaras Hindu University, Varanasi) आपको बता दें कि इस विश्वविद्यालय में एमबीबीएस (MBBS) की 100 सीटों और BDS की 63 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा इस विश्वविद्यालय में मेडिकल की फीस 1,34,000 रुपए है।
2) श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम (SCTIMST) SCTIMST त्रिवेंद्रम में MD कोर्स PG स्तर पर MPH और PGD पाठ्यक्रमों के साथ-साथ डिप्लोमा , DM और M.Ch पाठ्यक्रम भी शामिल है। यह फीस हर कोर्स की अलग-अलग होती हैंजो 17,670 रुपये से लेकर 2,77,000 रुपये तक है।
3) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (AIIMS) पूरे भारत में एम्स (AIIMS) के 24 मेडिकल कॉलेज है, दिल्ली एम्स में एमबीबीएस कोर्स की एक साल की फीस करीब 1648 रुपए है।
4) मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई (MMC) में एमबीबीएस (MBBS) , बीएससी(BSc) , पोस्ट बीएससी नर्सिंग (Post BSc nursing), बीपीटी (BPT), एमएससी (MSc), एमडी (MD), एमएस (MS), एमसीएच (MCH) और डीएम (DM) शामिल हैं। यहां प्रत्येक मेडिकल कोर्स की फीस 1.41 लख रुपए है।
5) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ (KGMU) इस यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ मेडिसिन (Bachelor Of Medicine) एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) कोर्स प्रदान उपलब्ध है. यहां आपकी बैचलर की पूरी ट्यूशन फीस 21420 रुपए है, एडमिशन फीस 16620 रुपए और 22050 रुपये का छात्रावास शुल्क भी देना होगा।