Friday, July 26, 2024
Education

Top-20 Law Colleges : ये हैं भारत के टॉप लॉ कॉलेज, एडमिशन हुआ तो समझो नौकरी पक्की..

Admission in National Law University : अगर आप भी कानून की पढ़ाई कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जो कोई भी लॉ में करियर बनाना चाहता है उसे लॉ यूनिवर्सिटीज के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए।लेकिन आपको लॉ यूनिवर्सिटी में आसानी से एडमिशन नहीं मिलता है, इसके लिए आपको पहले क्लैट की एग्जाम देनी होती है, जिसका पूरा नाम कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट होता है।

ये सभी यूनिवर्सिटीज बार काउंसिल ऑफ इंडिया से सम्बद्ध हैं और यूनिवसिर्टी ग्रांटस कमीशन से मान्‍यता प्राप्‍त हैं। इन सभी यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज के लिए 3451 सीटें उपलब्ध है, जबकि पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज के लिए 1271 सीटें उपलब्ध है।

साल 1986 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी जिसे नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु के नाम से भी जाना जाता है। आगे चलकर इसी की तर्ज पर देश के अन्य कई राज्यों में भी लॉ यूनिवर्सिटी बनाई गई। UGC के नियमों के अनुसार लॉ यूनिवर्सिटी या तो केंद्र या राज्य सरकार द्वारा खोली जाती है।लेकिन इसका दायरा संबंधित सरकार की तरफ से तय किया जाता है।

देश में 2018 तक 23 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी खुल चुकी है। लेकिन हर लॉ यूनिवर्सिटी को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ही कहा जायेगा चाहे फिर वह राज्य सरकार द्वारा खोली गई हो। उदाहरण के तौर पर नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरू कर्नाटका एक्‍ट 1986 के अंतर्गत स्‍थापित की गई थी, इसी तरह NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (द नेशनल एकेडेमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च) की स्‍थापना आंध्रप्रदेश एक्‍ट 1998 के तहत हुई है।

क्यों दूसरे लॉ कॉलेज की फीस रहती है ज्यादा

दरअसल, हर लॉ कॉलेज राज्य सरकारों द्वारा ही खोले जाते है और समय-समय पर सरकार द्वारा इन्हे ग्रांट मिलता है। लेकिन दूसरे प्राइवेट या अन्य लॉ कॉलेज की तुलना में इन यूनिवर्सिटीज की फीस कम होती है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि राज्यों की अधिकतर लॉ यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर उन राज्यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होते है। लेकिन कुछ राज्यों में ये पद मुख्यमंत्री के पास भी होता है।

देश में कहाँ-कहाँ है लॉ यूनिवर्सिटीज

  • नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू (1986)
  • एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद (1998)
  • नेशनल लॉ इंस्‍टीटयूट यूनिवर्सिटी, भोपाल (1997)
  • द वेस्‍ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जूरिडिकल साइंसेज, कोलकाता (1999)
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (1999)
  • हिदायतुल्‍लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर (2003)
  • गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर (2003)
  • डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ (2005)
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांसड लीगल स्‍टडीज, कोच्चि (2005)
  • राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला (2006)
  • चाणक्‍य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना (2006)
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली (2007)
  • दामोदरम संजीवाया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापत्‍तनम (2008)
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा, कटक (2009)
  • नेशनल लॉ स्‍कूल एंड जुडिसियल एकेडेमी असम, गुवाहाटी (2009)
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्‍टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची (2010)
  • तमिलनाडु नेशनल लॉ स्‍कूल, तिरुचिराप्‍पल्‍ली (2013)
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई (2014)
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर (2015)
  • हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला (2016)
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद (2017)
  • धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर (2018)
  • डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत, हरियाणा (2018)

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।