Reliance Foundation Scholarship Scheme : रिलायंस फ़ाउंडेशन ने 2024-25 के लिए 5,100 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। देश भर के वो विद्यार्थी जो किसी स्नातक (ग्रेजुएट) या स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) कोर्स में प्रवेश चाहते हैं, वो इसमें आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएट कोर्स में हर विषय में छात्रवृत्ति दी जा रही है। ग्रेजुएशन कर रहे हरेक छात्र-छात्रा को दो लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
जो छात्र स्नातक या स्नातकोत्तर कोर्स के पहले वर्ष में प्रवेश लेने जा रहे हैं वो इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक कोर्स कर रहे विद्यार्थी किसी भी विषय में आवेदन कर सकते हैं। उन्हें छात्रवृत्ति मेरिट और पारिवारिक आय के आधार पर दी जाएगी।
Reliance Foundation Scholarships is now accepting applications for the 2024-25!
— Reliance Foundation (@ril_foundation) August 14, 2024
First year postgraduate and undergraduate students, seize the opportunity to advance your career and shape your future! Submit your application for the Reliance Foundation Postgraduate and… pic.twitter.com/kGvgz92Rwr
स्नातकोत्तर कोर्स में इंजीनियरिंग, टेक्नॉलोजी, एनर्जी और लाइफ़ साइंसेस विषयों में छात्रवृत्ति दी जा रही है और ये सिर्फ़ मेरिट के आधार पर दी जाएगी। स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश लेने जा रहे विद्यार्थियों को छह लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
रिलायंस फ़ाउंडेशन न केवल पढ़ाई के लिए राशि देता है बल्कि साथ ही छात्रों को विशेषज्ञों की मदद भी मुहैया कराता है ताकि वे अपनी क्षमताओं को समझकर आगे के लक्ष्य तय कर सकें।
रिलायंस ने अब तक 23,000 से ज़्यादा छात्रवृत्तियाँ दी हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए आप रिलांयस फ़ाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.scholarships.reliancefoundation.org पर जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर, 2024 है।