Punjab National Bank में बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी, यहां पढ़ें- डिटेल…

PNB Recruitment 2024 : यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जमकर पढ़ाई कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. खासकर, बैंक में नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार मौका आया है. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में भर्ती निकली है.

मिली जानकारी के मुताबिक, PNB में साइकोलॉजिस्ट (Psychologist) के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार PNB की आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दे की इन पदों पर 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अगर पद की बात करें तो यह भर्ती सभी कर्मचारियों के लिए बतौर टेलीकंसल्टेंट (Teleconsultant) के लिए साइकोलॉजिस्ट की है, जिसमें 1 पद है और मैटरनिटी लीव के बाद महिला कर्मचारियों के लिए महिला साइकोलॉजिस्ट के पदों पर 1 भर्ती निकली है.

योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से साइकोलॉजी काउंसलिंग में परा-स्नातक (MA) की डिग्री, इसी विषय में PHD या M.Phil होने चहिए, साथ ही अभ्यर्थियों के पास साइकोलॉजी काउंसलिंग में 10 साल का अनुभव होना भी जरुरी है.

आयु सीमा की बात करें तो आवेदन के लिए 1 जनवरी 2025 तक अधिकतम आयु 69 वर्ष साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. सैलरी की बात कर तो चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1 लाख प्रदान किया जाएगा, इसके अलावा कैलेंडर ईयर में अधिकतम 12 छुट्टियां मिलेंगी, अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now