अब B.Tech में ही छात्र करें LLB की पढ़ाई और ले सकेंगे ऑनर्स की डिग्रीम जानें – सबकुछ….

IIIT: ट्रिपलआईटी में इस वर्ष बीटेक में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब छात्रों को टेक्नोलॉजी एजुकेशन के साथ-सा द मनोविज्ञान और विधि की भी पढ़ाई का मौका मिल रहा है. क्योंकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NIP) के द्वारा इस साल से संस्थान मेजर और माइनर डिग्री प्रदान करना शुरू करेगा.

अच्छी बात यह है कि इस साल एडमिशन लेने वाले छात्र आगे चलकर बीटेक ऑनर्स की भी डिग्री हासिल कर सकते हैं. अभी के समय में B.Tech की दो ब्रांच ES और IT है. जिसका मेजर तौर पर ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा मनोविज्ञान इंडियन, नॉलेज सिस्टम और उधमिता विकास के रूप में भी विषय शामिल होगा.

15 क्रेडिट माइनर के लिए होगा अनिवार्य

बीटेक की 4 वर्ष के पाठ्यक्रम के लिए 160 क्रेडिट दिया जाता है. जिसमें से अब 15 क्रेडिट माइनर के लिए अनिवार्य होगा. दैनिक E145 क्रेडिट पर मेजर जिगरी दी जाएगी वहीं अगर 15 क्रेडिट छात्र को और मिल जाता है तो मेजर के साथ-साथ माइनर की भी डिग्री मिल जाएगी.

4 साल के अंदर 160 के अलावा 15 क्रेडिट हासिल करना छात्रों के लिए बीटेक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त होने के लिए मान्य हो जाएगी. वहीं बीते के सभी पाठ्यक्रमों में NEP लागू होने से पहले ही सीनेट ने मंजूरी दे दी है.

निदेशक प्रोफेसर मुकुल सुतावने का बयान

सीनेट को मंजूरी मिलने के लिए संस्थान की सर्वोत्तम संस्था बोर्ड ऑफ गवर्नर यानी BOG में सोपा गया है. संदर्भ में निदेशक प्रोफेसर मुकुल सुधारने ने कहा कि BOG जी ने सावरी बताते हुए इस पर मुहर लगा दिया है. के बाद अब छात्रों को मल्टीपल एग्जिट यू और मल्टीपल एंट्री के विकल्प भी मिलते रहेंगे. यानी कि अगर कोई छात्र 1 साल के लिए बीटेक की पढ़ाई करना चाहता है तब पर भी उसे सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा.