7 साल बाद Lalu Yadav पहुंचे अपने पैतृक गांव भावुक होकर बोले- ‘बेटी ने किडनी देकर जान बचा…..

Lalu Yadav : राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) बीते दिनों बीमार चल रहे थे। लेकिन अब स्वास्थ्य होकर बिहार आ चुके हैं। इन्हें राजनीति में भी सक्रिय देखा जा रहा है। इसी के साथ लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पैतृक गांव और ससुराल पहुंचे। लालू यादव मंगलवार को करीब साथ साल बाद अपने गृह जिला गए हैं। लालू यादव के पहुंचने पर जिला वासियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव सोमवार को गोपालगंज पहुंचे, सर्किट हाउस में लालू यादव ने रात्रि विश्राम किया। मंगलवार की सुबह लालू यादव और राबड़ी देवी प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद करीब 7 साल बाद वह मंगलवार को अपने गांव फुलवरिया जा रहे हैं। वह अपने ससुराल भी जायेंगे, जहां अपने लोगों से बातचीत करेंगे। पैतृक गांव फुलवरिया और ससुराल सेलर में परिजन और स्थानीय ग्रामीण उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

बेटी को लेकर भावुक हुए लालू यादव

गृह जिले पहुंचे लालू प्रसाद यादव काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि बेटी ने किडनी देकर उनकी जान बचाई। उन्होंने ईश्वर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में रहने वाली बेटी ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी किडनी दे दी।

केंद्र पर कटाक्ष

वहीं, लालू यादव बीजेपी पर जमकर निशाना साधते नजर आए। राजद प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो दो करोड़ युवाओं को रोजगार देगी, बेरोजगारी दूर करेगी, लेकिन यह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ।