LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2024 : देश में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है. ऐसे में अगर आप भी 10वीं या फिर 12वीं पास विद्यार्थी है और किसी स्कॉलरशिप की तलाश में है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, LIC गरीब विद्यार्थी के लिए एक स्कॉलरशिप स्कीम लाई है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं.
बता दें कि देश की प्रसिद्ध इंश्योरेंस कंपनी “जीवन बीमा निगम” यानी LIC गरीब स्टूडेंट्स के लिए एक स्कॉलरशिप स्कीम लाई है. इसका नाम है “2024 एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप” है, स्टूडेंटों 22 दिसंबर 2024 तक इस छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं.
LIC General Scholarship
12 के बाद LIC जेनरल स्कॉलरशिप : 12वीं में कम से कम 60% अंक के साथ पास कर चुके स्टूडेंट्स (शैक्षणिक सत्र- 2021-22, 2022-23, 2023-24 में) और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में किसी भी फर्स्ट ईयर डिग्री कोर्स (इंजीनियरिंग, मेडिकल, ग्रेजुएशन), डिप्लोमा, ITI या इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला लिया है. इसके अलावा इनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम हो…
- मेडिकल की पढ़ाई के लिए सालाना 40 हजार रुपये
- BE, BTech, BArch के लिए सालाना 30 हजार रुपये
- Graduation व डिप्लोमा, ITI के लिए सालाना 20 हजार रुपये
10 के बाद LIC जेनरल स्कॉलरशिप : 10वीं में कम से कम 60% अंक के साथ पास कर चुके स्टूडेंट्स (2022-2024 के बीच) जिन्होंने 2024-25 सत्र में 12वीं या किसी वोकेशनल, डिप्लोमा या ITI कोर्स में दाखिला लिया हो और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम हो…
LIC Scholarship 2024 शर्तें
LIC के इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए कुछ और भी शर्तें लागू होंगी। जैसे- ये पोस्ट ग्रेजुएशन पर लागू नहीं होगा. सिर्फ नए आवेदकों को ही योग्य माना जाएगा. पूरी जानकारी आप यहां Notification PDF से प्राप्त कर सकते हैं. जबकि, ऑनलाइन आवेदन आप यहां Application Form से कर सकते हैं.