Friday, July 26, 2024
Knowledge

Helicopter के उतरने वाली जगह पर ‘H’ क्यों लिखा होता है? शायद ही पता होगा कारण…

Helipad Knowledge : हेलीकॉप्टर को हम कहीं पर भी लैंड कर सकते हैं. इसके लिए किसी तरह की रण में की जरूरत नहीं होती है लोग इसे आप आसानी से अपने घर की छत पर भी लैंड करवा लेते हैं. यहां तक कुछ लोग अपने गार्डन में भी आसानी से इस लैंड करवा लेते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि जहां पर हेलीपैड (Helipad) बना होता है और उस हेलीपैड के गोले में एक एच (H) का सिंबल दिया जाता है और आखिर यह एच का सिंबल क्यों होता है अगर आप भी नहीं जानते हैं तो आइए आज जानते हैं.

कहीं भी करा सकते हैं लैंड

दरअसल, कई बार बड़े-बड़े नेता या फिर कोई अपने संस्कृति कार्यक्रम के लिए अभिनेता को जब आमंत्रित करता है तो अपने गांव में किसी खाली जगह पर हेलीपैड (Helipad) बनावत है. ताकि वह वहां पर लैंड हो सके और कम से कम समय में वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सके ऐसे में काफी लोग अपने घर की छत पर तो कुछ लोग गार्डन में हेलीपैड बनवाते हैं.

क्या है वजह ?

बता दें कि, हेलीपैड के सर्कल के बीच बने एच का मतलब होता है क्या हेलीकॉप्टर (Helicopter) का मुंह और पूंछ किस तरफ रहेगा. इसके पीछे एक और बड़ी वजह होती है कि उसमें बैठे VIP गेस्ट उतरने के तुरंत बाद उस दिशा में आगे बढ़े जिस दिशा में उन्हें जाना है ना कि उन्हें किसी गलत दिशा में ले जाया जाए ताकि समय कम लगे.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।