कभी आपने सोचा आखिर ATM में क्यों लगा होता है AC? जानकर चौंक जाएंगे आप…..

ATM : डिजिटल लेनदेन के मामले में आजकल लोग अपने पास नगद पैसा काफी कम रखते हैं। अगर कोई UPI ट्रांजैक्शन नहीं करता है तो वह ATM से पैसे निकाल लेता है। लेकिन वह अपने पर्स में नगद पैसा कम ही रखते है। आप लोगों ने भी कभी ना कभी जरूर एटीएम का इस्तेमाल किया होगा। ATM से पैसे निकालना काफी आसान प्रक्रिया है। इसलिए अब हर कोई जो लोग UPI ट्रांजैक्शन नहीं करते अपने साथ ATM लेकर चलते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा जारी किए गए एक ऑडियो के अनुसार हमारे देश में कुल 2,13,415 ATM है। इनमें से 47% एटीएम ग्रामीण इलाके, प्लाजा और अर्थ शहरी इलाके में स्थापित किए गए है।

अगर आप कभी एटीएम से पैसे निकालने गए होंगे तो आपने जरूर देखा होगा कि इसके दोनों तरफ AC लगे हुए होते है। लेकिन क्या कभी आप लोगों ने इस बारे में ध्यान दिया है कि ATM जिस जगह लगा होता है वहां पर एयर कंडीशनर क्यों लगे होते हैं? आखिर एटीएम की जगह पर एयर कंडीशनर का क्या काम होता है? यहां पर AC क्यों लगाया जाता है, इस सवाल का जवाब अधिकतर लोगों को नहीं पता होता।

अगर आपको भी नहीं पता कि ATM केबिन में AC क्यों लगाया जाता है तो इसके बारे में हम आपको बता देते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दे की एटीएम मशीन में इंटीग्रेटेड कंप्यूटर ट्रांजैक्शन सिस्टम लगा हुआ होता है। आपको पता होगा कि एटीएम मशीन 24 घंटे चालू रहती है और यह सिस्टम दिन रात चलता रहता है। इसलिए यहां गर्मी ज्यादा हो जाती है।

बस यही कारण है कि एटीएम मशीन (ATM) को ठंडा रखने के लिए और सिस्टम को सुचारू रूप से चलने के लिए एटीएम के दिन में AC लगाया जाता है। ताकि केबिन ठंडा रहे और मशीन ज्यादा गर्म गर्म होने से इसमें कोई फॉल्ट ना हो।