Jio का बवाल प्लान- होगी 600 रुपये की सेविंग, अनलिमिटेड कॉलिंग डेटा और 14 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री….

Jio : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio अपने ग्राहकों को खुश करने और उन्हें आकर्षित करने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान पेश कर रही है। इसके साथ ही देश के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी की कंपनी Jio ने एक ऐसा रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसमे ग्राहकों को 600 रुपये की बचत हो रही है और साथ ही इन्हे 14 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही Jio द्वारा इस रिचार्ज प्लान के साथ अन्य कई फैसिलिटी भी दी जा रही है।

मुफ्त मिल रहा इन ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन : आपको बता दें कि यह सुविधा Jio फाइबर के रिचार्ज में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा मिलता है, लेकिन डाटा रेंज समाप्त होने के बाद आपको 30kbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा आपको JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, Netflix (Basic), Prime Video, Disney+ Hotstar, Lionsgate Play, Discovery+, ALTBalaji, JioSaavn, Sony Liv, ZEE5, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal + और Voot Select ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

इस प्लान में मिल रही 600 रुपये की बचत : अगर आपके पास भी Jio की सिम है तो 1499 रुपये में आपको एक साल के लिए Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान 199 रुपये में आता है। अगर आप Disney Hotstar का प्लान अलग से लेते है तो 299 रुपए देने होते है।

अगर आप Zee5 का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है तो आपको 99 रुपये एक्स्ट्रा देने होते है। अगर आप Amazon Prime Video का सालाना सब्सक्रिपशन लेते है तो आपको 1499 रुपये देने होते है। इस प्रकार आप 600 रुपये की बचत कर सकते है। Jio कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ये एक शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसका फायदा सिर्फ Jio यूजर्स ही ले सकते है।