Why are Special Forces commandos fed raw meat

स्पेशल फोर्सेस के कमांडो को क्यों खिलाया जाता है कच्चा मांस? वजह हैरान कर देगी..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि देश का सुरक्षा सैनिकों के हाथ में होता है. जिसमें राज्य पुलिस और केंद्र पुलिस होता है. सभी पुलिस को अपने स्तर पर ट्रेनिंग दी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं स्पेशल फोर्सेस के कमांडो की ट्रेनिंग दुनियाभर में सबसे मुश्किल ट्रेनिंग में से एक मानी जाती है. कमांडो को हर परिस्थिति में लड़ने और जिंदा रहने के लिए कई चीजों को सीखाया जाता है. लेकिन सवाल ये कि क्या स्पेशल फोर्सेस के कमांडो को कच्चा मांस खिलाया जाता है. आज के इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे…..

आपको बता दें कि स्पेशल फोर्सेस के कमांडो की ट्रेनिंग बाकी अन्य कमांडों की तुलना में सबसे मुश्किल होती है. स्पेशल फोर्सेस के कमांडो की शारीरिक ट्रेनिंग साधारण से कहीं अधिक कठोर होती है. इस दौरान लंबी दूरी तक दौड़ना, कई किलो का वजन उठाकर पहाड़ी इलाकों में दौड़ना, स्विमिंग और डाइविंग जैसी ट्रेनिंग शामिल हैं…

यही नहीं..स्पेशल फोर्सेस के कमांडों को सभी मौसम में रहने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा मानसिक और खान-पान के स्तर पर भी कड़ी ट्रेनिंग होती है. इन ट्रेनिंग के तहत जंगल में बिना पानी-खाने के जिंदा रहना साथ ही कच्चा मांस खाने की भी ट्रेनिंग दी जाती है. जिससे वो खुद को जिंदा रख सके. हालांकि, जबरदस्ती मांस नहीं खिलाया जाता है, ये सिर्फ ट्रेनिंग का एक हिस्सा होता है….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now