उड़ती हुई चींटी को ये बड़ा काम करने के लिए कुदरत देती है पर – जानें वजह

डेस्क : हमारे घर में कई ऐसी चींटी की प्रजातियां रहती है जिनका हमको अंदाजा भी नहीं होता। अक्सर हमने यह देखा है की इन चीटियों के पर भी निकले होते हैं, इन चीटियों के पर भी निकलते हैं। जब बारिश का समय आने वाला होता है तो इन चीटियों को पता चल जाता है की मुसीबत का वक्त आ गया है तो यह अपना खाना जमा करने लगती हैं।

खाना जमा करने की प्रक्रिया में इनको ज्यादा परेशानी ना हो इसलिए यह अपना काम दो-तीन महीने पहले से ही शुरू कर देती हैं। ऐसे में जब भी बारिश का मौसम आता है तो यह चीटियां अपने पंख निकाल लेती है दरअसल पंख का उग आना इनके लिए एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। आज हम यही समझाने वाले हैं कि आखिर उनके पंख क्यों लगाते हैं। दरअसल उनको जो पर लग जाते हैं वह इसलिए लगते हैं ताकि वह मादा सिटी को आकर्षित करके उनसे प्रजनन कर सके।

असल वजह यह है कि वह मादा चींटी को आकर्षित करें। और चीटियों में एक नियम होता है है की रानी चींटी ही प्रजनन के योग्य मानी जाती है जिसके चलते सभी छीटें उसके साथ संबंध बनाना चाहते हैं। जब बरसात पूरी तरह से खत्म हो जाती है, तभी यह चीटियां बाहर निकलती हैं और अंडे देती है।