हमेशा फ्लाइट में रहने वाली एयर होस्टेस को सफर के दौरान कॉफी और चाय को हाथ भी नहीं लगाने दिया जाता- जानें क्यों

यदि आपने हवाई जहाज में यात्रा करि है तो अपने सफर के दौरान आपने भी कभी हलके फुल्के स्नैक्स कॉफी या चाय पी ही होगी। लेकिन क्या आप यह जानते हैं की एयरलाइन्स की फ्लाइट में काम करने वाले लोग यानी की एयर होस्टेस या केबिन क्रू के लोग कभी भी एयरप्लेन के अंदर का कोई भी सामान कंसुम नहीं करते है। इस बात के पीछे का कारण जानकार आप भी अगली बार एयरलाइन्स में कुछ खाने या पीने से पहले दस बार सोचेंगे।

लंदन की सिएरा मिस्ट जो की एक एयर होस्टेस हैं , आपको बतादें की उनके टिकटॉक पर लगभग 31 लाख तक के फॉलोअर्स हैं। अपने अकाउंट के माध्यम से वो एयरलाइन्स से जुडी काफी वीडियोस शेयर करती रहती हैं और टिकटोक पर काफी एक्टिव भी हैं। हालही में उनके द्वारा अपलोड किये गए एक नए वीडियो को काफी ज्यादा शेयर करा जारहा है इस वीडियो के माध्यम से वो फ्लाइट के अंदर मौजूद केबिन क्रू की कई गोपनीय बातों का खुलासा करतीं दिखढ़ी हैं , उनके द्वारा शेयर करे गए एक वीडियो में वो यह बता रही हैं की फ्लाइट में लगा पानी भी फ्लाइट के कर्मचारी इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने वीडियो की जानकारी में यह लिखा है की वह इस वीडियो में कुछ ऐसे रहस्य बताएंगी जो शायद ही किसी को एयरलाइन्स के बारे में पता होंगे।

सिएरा ने बताया की वे लोग कभी भी एयरप्लेन के पानी से बनी कॉफ़ी या फेर चाय को हाथ तक नहीं लगाते हैं उन्होंने लिखा, जब तक अधिक आवश्यकता न हो तब तक वेएयरप्लेन में तैयार होने वाली चाय कॉफ़ी यहाँ तक की पानी तक नहीं पीटें हिन् इसके पीछे की वजह बताते हुए वे बोलीं की एयरप्लेन में मौजूदा पानी का टैंक कभी साफ़ नहीं करा जाता है उसकी सफाई केवल तब ही होती है जब पानी में कोई पदार्थ पाया जाये अन्यथा उस पानी को बदला तक भी नहीं जाता है।

सिएरा ने यह भी कहा की वे एयरप्लेन के अंदर भी सनस्क्रीन उसे करती हैं क्युकी वह सतह से लगभग 35,000 फीट ऊपर एयरप्लेन के अंदर मौजूद रहते हैं जो की धरती की ओजोन परत के काफी नजदीक है साथ ही एयरप्लेन और कुछ नहीं बल्कि मेटल से बना एक ढांचा है ऐसे में उन सभी की बॉडी हार्मफुल रेडिएशन्स के संपर्क में ही रहती हैं उन्होंने यह तक शेयर करा की लाइफ इन्शुरन्स की कंपनियां उन् लोगों की गिनती स्पेस में जाने वाले एस्ट्रोनॉट और रेडियोलॉजिस्ट में करतीं हैं।