बाथरूम पर पड़े पानी के छीटों को सिर्फ 5 मिनट में करें साफ़ – ये रहा बेस्ट तरीका

डेस्क : आप सभी यह मानते ही होंगे की घर में सबसे ज्यादा गंदी होने वाली जगहों में से एक हैं आपके घर का बाथरूम जिसे साफ़ करना कोई मामूली बात नहीं होती है , बाथरूम के फर्श और टाइलों पर रोजाना पड़ने वाले पानी से निशान पड़ जाता है जो की आसानी से नहीं छूट ता , इसी वजह से बाथरूम के फर्श और टाइल्स काफी गंदे नजर आते हैं। बाथरूम की टाइल्स की सफाई करने में भी काफी मशक्तत करनी पड़ती है और उसके बाद भी वे उतनी साफ़ नहीं होती हैं और यही कारन है की हम भी थक कर केवक वाइपर से टाइल्स को एक बार पूँछ कर रुक जाते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे टाइम सेविंग डेली हैक्स बताएंगे जिससे आपका समय तो बचेगा ही साथ ही आपके बाथरूम की टाइल्स के जिद्दी दाग भी मिनटों में गायब होजाएंगे। आपको यह बतादें की बाथरूम में हमेशा ही पानी और साबुन का पानी लगता ही रहता है जिसकी वजह से केवल डिटर्जेंट से बाथरूम की सफाई अचे से नहीं हॉपटी है इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले बेसिक सोलूशन्स से बने टॉयलेट और बाथरूम क्लीनर्स का इस्तेमाल करसकते हैं लकिन आपको यह भी बतादें की ये क्लीनर थोड़े महंगे तो आते ही हैं साथ ही इनकी स्मेल से परिवार जनों और छोटे बच्चों को प्रॉब्लम भी हो सकती है।

इसके लिए आपको डिटर्जेंट पाउडर, बाथरूम क्लीनर और थोड़ा बेकिंग सोडा लेना होगा और टीनू को ही एक साथ मिक्स करके एक मिश्रण तैयार करलें , कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है , जैसे की ये मिश्रण बनाते टाइम काफी सारा झाग होसकता है तो आप दिसे एक बड़े स्पून की सहायता से मिक्स करलें ताकि सारा झाग ख़त्म हो जाये और यह क्लीनर इस्तेमाल करने में आसान रहे , साथ ही इसे इस्तेमाल करते टाइम हाथों में ग्लव्स भी पहने क्युकी इससे शायद आपके हाथों की स्किन पे कोई रिएक्शन न हो।

क्लीनर बनाने के बाद इस तरह करनी है आपको सफाई, इस मिश्रण में हल्का सा पानी मिलकर इसे अपनी टाइल्स पर लगा दे और थोड़ी देर क लिए रहने दें इसके बाद एक क्लीनिंग ब्रश की सहायता से अपने फ्लोर या फेर टाइल्स को रगड़ रगड़ कर साफ़ करें इससे आपकी टाइल्स पर लगी साड़ी गंदगी साफ़ होजायेगी , रगड़ने के बाद 5 मिनट के लिए इसे यूँ ही छोड़ दें और बाद में पानी क साथ वाइपर से इसे धो दीजिये। इस तरीके के इस्तेमाल से आपकी गन्दी से गन्दी टाइल्स में भी नयी चमक आजाऐगी और इस तरीके से आप गन्दी टाइल्स साफ़ कर सकते हैं।