मैले कपड़ो को धोने के बाद बचे हुए पानी का ऐसे करें इस्तेमाल , यूँ चमक जाएगा सब

मैले कपड़ो को धोने के बाद पीछे बचे हुए झाग के पानी को अनुपयोगी समझने की भूल न करें , यदि आप भी उसे बेकार समझ कर देते हैं फेंक तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। आज कल की भागदौड़ से भरी जिंदगी में मैले कपड़ो को डिटर्जेंट पाउडर से धोना तो हमारी लाइफस्टाइल का डेली रूटीन बन चूका है। अधिकतर वर्किंग लोग सैटरडे और संदेस को अपने घरों के दर्जनों मैले कपडे डेगरजेंट वाश से धोते हैं और आखिर में बचे हुए झाग क पानी को फेंक देते हैं।

यदि आपसे यह पूछा जाये की क्या आपने कभी कपड़ों के बचे हुए पानी को रूस करा है तो शायद ही आपका जवाब हाँ होगा , हम आपको यह बतादें की कपड़ों का डेजर्टेंट का पानी जिसे आपसब आजतक बेकार समझकर फेंकते आये है वो असल में आपके घर के अन्य कामों में आपके काफी काम आ सकता हैं साथ ही आपकी पानी की बचत भी कर सकता है। नीचें ऐसे ही कई लाइफ सेविंग हैक्स आपके लिए लिखे गए हैं जिनसे आप पानी की बचत करते हुए अपना घर चमका सकते हैं।

चमकाएं घर का फर्श –कपड़ों को धोने के बाद बचे हुए डेटरजेंट के पानी से आप घर के फ़र्श को एकदम न्य बनसकते हैं, जी हाँ बचे हुए डेगरजेंट के पानी में बेकिंग सोडा मिलकर आप अपने घर के बाथरूम, किचन,बैडरूम, छत का फ्लोर और घर का कोना कोना कर सकते हैं साफ़। बचे हुए पानी को अपनी जरूरत के अनुसार काम या ज्यादा करें और उसमे थोड़ा डिटर्जेंट और मिला लें साथ ही उसमें दो चमच बेकिंग सोडा दाल दीजिये अब इस मिश्रण को अपने फ्लोर पर फैला दीजिये और 12 से 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिये उसके बाद फ्लोर मोपर की मदद से फ्लोर को साफ़ करें।

करें साफ़ सिंक और बेसिन : डिटर्जेंट के बचे हुए पानी से कीजिये सिंक और बाथरूम बेसिन की क्लीनिंग ,इसके लिए अपने डिटर्जेंट के पानी के बकेट में सिरका (विनेगर ) या फेर बेकिंग सोडा मिक्स कीजिये इसके बाद इस घुल को सिंक के ऊपर डालें और क्लीनिंग करें। यह हैक उसे करने से आपका सिंक एकदम क्लीन हो जायेगा।

किचन क्लॉथ भी करें साफ़ : आप सभी किचन में इस्तेमाल होने वाले कपड़े को अपने रोज़ के कपड़ो के साथ तो नहीं धोते लकिन उसके लिए अलग से सोप बार और डिटर्जेंट पाउडर उसे करते हैं जबकि आप इस क्लॉथ को बचे हुए डिटर्जेंट के पानी से साफ़ करसकते हैं , इसके लिए आपको डिटर्जेंट के बचे हुए पानी में बेकिंग सोडा मिलाना है और उस पानी के घुल को गैस पर गरम करना है गरमा होने क बाद उसमे अपना गन्दा किचन क्लॉथ्डेलिए और पानी ठंडा होने के बाद उसे धोकर सुखादें इस हैक से आपका किचन क्लॉथ भी साफ़ होजायेगा और साथ ही आपकी बचत भी होगी।