हिन्दू धर्म के अनुसार मनु पहले आये तो मुसलमानों के हिसाब से कौन पहले आया

इस धरती पर अनेकों प्रकार के धर्म मौजूद है। ऐसे में हर धर्म की अपनी मान्यता है। सबसे ज्यादा प्रचलित धर्म इस वक्त हिंदू और मुस्लिम है। आज हम आपको बताते हैं की आखिर इस धरती पर सबसे पहले कौन दो लोग आये थे जिन्होंने इस दुनिया की शुरुआत की थी। हिंदू लोगों के मुताबिक इस धरती पर सबसे पहले मनु और सतरूपा आए थे।

हिन्दू रेलिजन के मुताबिक़ उन्होंने ही जीवन की शुरुआत की थी लेकिन मुसलमान कुछ और मानते हैं, तो चलिए जानते हैं मुसलमान के मुताबिक इस धरती पर सबसे पहले कौन आया था। मुसलमानो के धरम ग्रन्थ कुरआन के मुताबिक सबसे पहले धरती पर आदम और हव्वा आए थे। वहीं यदि बाइबिल को देखा जाए, तो बाइबल कहती है की धरती पर सबसे पहले आदम और ईव आये थे।

लेकिन वहीँ यदि हम दूसरी तरफ साइंटिफिक रीजन से देखें तो विज्ञान यह नहीं मानता है। विज्ञान के अनुसार इस धरती पर सबसे पहले अमीबा आया था, अमीबा लाखों परकार की सेल की प्रक्रिया से तैयार हुआ था। आज उस अमीबा ने अनेकों रूप ले लिए हैं जिनमें से एक इंसान भी है।