Saturday, July 27, 2024
Knowledge

Pink Milk Animal: किस जानवर का दूध होता है गुलाबी रंग का ?

Pink Milk Animal : जब भी आप दूध नाम का शब्द सुनते हैं, तो आपके दिमाग में सफेद रंग ही आता है। आपको बता दे कि कई ऐसे जानवर होते हैं जिनके दूध का रंग अलग होता है आज हम आपको एक ऐसे ही जानवर में बताएंगे जिसके दूध का रंग गुलाबी होता है लेकिन पहले बात करते हैं नॉर्मल दूध की, वैसे तो गाय का दूध थोड़ा सा पीला होता है लेकिन यह उसमें मौजूद क्रीम के कारण होता है।

जो हिप्पो होता है उसका दूध गुलाबी रंग का होता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसके दूध में दो प्रकार के एसिड पाए जाते हैं पहले एसिड का नाम है सु रहिप्पोपोटेमिक और दूसरे एसिड का नाम है नोरहिप्पोपोटेमिक एसिड। ऐसे ही कुछ पक्षियों की बात करें तो पक्षियों में राजहंस या फिर फ्लेमिंगो का दूध गुलाबी रंग का होता है इधर से लेने के दूध में कैरोटिनॉयड्स पिगमेंट मौजूद होता है