Saturday, July 27, 2024
Knowledge

सबसे पहले जिसने घड़ी बनाई…उसने कहां से मिलाया होगा समय? आप जानते हैं इसका जवाब..

आज के समय में घड़ी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण चीज बन चुकी हैं. क्योंकि अगर घड़ी नहीं है तो लोगों को समय का भी अंदाजा नहीं लग सकता है. इसलिए भारत में नहीं बल्कि दुनिया में घर के आविष्कार के बाद लोगों को राशि मदद मिली बिना गाड़ी के रहना कितना मुश्किल हो जाता है.

यदि अपने-अपने सवाल पर क्या अपने कभी सोचा कि जिस लेकिन पहली हरि बनाई होगी उसे समय सेट करने के लिए कहा से मिला होगा. अगर आपके दिमाग में इसी तरह सवाल चल रहा है तो आज हम सबकी इस सवाल का जवाब लेकर आएं हैं आइए देखते हैं..

कैसे मिला सही समय

दरअसल, एक बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर लोगों के बीच लोगों के कंफ्यूजन को दूर करने वाला प्लेटफार्म कोर जहां पर इस तरह के सवाल का जवाब अलग-अलग लोग देते रहते हैं. इसी में एक यूजर्स की ओर से कहा गया कि सूर्य के निकलने के साथ-साथ समय को मापा जाता है. वहीं अरविंद व्यास नाम की एक यूजर ने कहा कि इसका जवाब है कि जिसका कर यही निकलता है.

पहले सूरज से समय को मापा जाता है इसके बाद घड़ी बनाने वाले ने भी इसी तरह का कुछ किया होगा पर इसका जवाब इतना आसान नहीं हो सकता है. इस सवाल का जवाब जानने के लिए गाड़ियों के इतिहास के बारे में जानना होगा. ताकि आपको इस बात का अंदाजा या पता लग सके वही हिस्ट्री ऑफ वॉच वेबसाइट की माने तो जर्मनी के पीटर हेनलेन को आधुनिक गाड़ियों के पिता कहा जाता है.

उनका जन्म 1485 में हुआ था और पहले ये ताला बनाने का काम करते थे. उन्होंने सबसे पहले घड़ी 1510 ईस्वी में बनाई थी तब से लेकर घड़ी चर्चा में बनी हुई है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।