What is The Meaning of PNR Number? जब भी कोई लोग ट्रेन सफर करता है तो सबसे पहले ट्रेन टिकट लेता है. कुछ लोग रेलवे के काउंटर से टिकट लेता है तो कुछ लोग ऑनलाइन ही टिकट बनवा लेता है. लेकिन कभी आपने सोचा आखिर टिकट पर 10 अंकों का PNR नंबर क्यों दिया जाता है? आखिर इस 10 डिजिट का मतलब क्या होता है? चलिए जानते हैं.
कई बार ऐसा होता है कि आप ट्रेन टिकट खरीदते हैं और आपका टिकट वेटिंग में रहता है. ऐसे में कंफर्म सीट जानने के लिए 10 अंकों वाले PNR नंबर का इस्तेमाल करते हैं. PNR नंबर का मतलब ही होता है Passenger Name Record. इस 10 डिजिट के नंबर में यात्री की पूरी जानकारी छुपी होती है.
PNR नंबर की नाम जानकर आप खुद समझ गये होंगे की कि यह कोड किस वजह से तैयार किया जाता है. ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि PNR में कौन-सी जानकारी छिपी होती है. PNR कोड जब आप टिकट बुक करते हैं, उसी वक्त ऑटोमेटिक तैयार हो जाता है.
PNR के 10 डिजिट का नंबर में पहले 3 नंबर यात्री के रिजर्वेसन सिस्टम (PRS) का हिस्सा होते हैं. उसके बाद के 7 डिजिट एक यूनीक PNR नंबर दिया जा सके. PNR नंबर यात्री और उसकी यात्रा का पहचान होता है. यानी किसका टिकट है और कहां तक जाना और किस रेलवे जोन का है. टिकट कंफर्म या नहीं इत्यादि. इससे बर्थ नंबर, कोच नंबर, ट्रेन की केटेगरी, ट्रेन नंबर जैसी जानकारियां मिलती हैं.