आखिर OTT का मतलब क्या होता है? और कैसे होती है इनकी कमाई? जानें – सबकुछ…

आज कल भला कौन ओटीटी OTT से बेखबर हैं। बड़ी  बड़ी फिल्मों से लेकर अब तो टीवी सीरियल भी ओटीटी OTT पर देखने को मिलने लगे हैं। ऐसे में ओटीटी वेब सीरीज को भला कैसे भूला जा सकता हैं। आप भी अपने घर पर ही बैठे अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। और कमाल की बात तो ये हैं की इसके लिए आपको सिनेमाघरों में जाकर महंगी महंगी टिकट भी खरीदने की जरूरत नहीं हैं।

ऐसे में अगर आप भी ओटीटी पर शो देखना पसंद करते हैं तो आपको भी इसके बारे में बेसिक जानकारी तो होनी ही चाहिए। जैसे की इसका पूरा नाम क्या है। या फिर यहां कमाई कइस तरीके से होती हैं।  अब अगर बात ओटीटी के नाम की करे तो ओटीटी OTT का पूरा नाम हैं ओवर द टॉप OTT । 

वहीं अगर बात कमाई की करे तो तो आपको ये पता ही होगा की ओटीटी OTT के कुछ प्लेटफॉर्म्स पर आपको उसके सब्स्क्रिप्शन प्लान खरीदने होते हैं। जिसके बाद ही आपको यहां फिल्म या सीरीज देखने को मिलती है।  लेकिन सिर्फ सब्स्क्रिप्शन प्लान ही ओटीटी की कमाई का साधन नहीं हैं।

आपको बता दे की ओटीटी पर कमाई तीन तरीके से की जाती हैं। पहला हैं टीवीओडी यानि  ट्रैन्सैक्शन वीडियो ऑन डिमांड, इसमे यूजर को कोई भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होते हैं।  इसके बाद दूसरा हैं सब्स्क्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड इसमे यूजर को प्लेटफॉर्म पर बताए गए प्लान के मुताबिक एक महीने या उससे ज्यादा समय  के लिए शो देखने के लिए पैसे देने होते हैं।

जिसके बाद आप किसी भी वीडियो को जितनी बार चाहे उतनी बार देख सकते हैं। और लास्ट हैं ऐड्वर्टाइज़िंग वीडियो ऑन डिमांड । इस मेथड में यूजर कोई पैसा नहीं देना होता हैं। बल्कि वीडियो के बीच में आने वाले एड्स से ही कमाई की जाती है।